महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में एक लड़की जहीर खान के एक्शन में गेंदबाजी करते दिख रही है. सचिन ने जहीर खान को भी टैक किया. अब कुछ देर बाद जहीर खान को इसपर जवाब आ गया है. उन्होंने लिखा, आप बिल्कुल सही कह रहे हैं, और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं. उसका एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है.
इस बच्ची का नाम सुशीला मीना है और वह अपने खास बॉलिंग एक्शन के कारण चर्चा का विषय बन गई है. सचिन तेंदुलकर ने अपने कैप्शन में इस बच्ची की गेंदबाजी के प्रति अपनी सराहना जाहिर की और जहीर खान को भी टैग किया. सचिन ने लिखा कि सुशीला का बॉलिंग एक्शन देखकर उन्हें जहीर खान की याद आई. उन्होंने इस वीडियो के माध्यम से सुशीला की प्रतिभा को उजागर किया और क्रिकेट की नन्ही जिंदगियों को प्रेरित करने का संदेश दिया.
You’re spot on with that, and I couldn’t agree more. Her action is so smooth and impressive—she’s showing a lot of promise already! https://t.co/Zh0QXJObzn
— zaheer khan (@ImZaheer) December 20, 2024
सचिन तेंदुलकर का यह कदम उस युवा प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की दिशा में है, जो क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. सचिन के इस पोस्ट के बाद से वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. अब तक इस वीडियो को 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, और लोग इस छोटे से क्रिकेटर की तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो में सुशीला का बॉलिंग एक्शन बहुत ही सटीक नजर आता है, जो इस बात को साबित करता है कि क्रिकेट में युवा प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. इसके अलावा, जहीर खान जैसा बॉलिंग एक्शन हासिल करने में यह बच्ची ने जो मेहनत की है, वह भी काबिले तारीफ है.