menu-icon
India Daily

मैं समहत हूं, ये लड़की... सचिन को मिली 'लेडी जहीर खान', अब आया उनका मजेदार रिएक्शन

इस बच्ची का नाम सुशीला मीना है और वह अपने खास बॉलिंग एक्शन के कारण चर्चा का विषय बन गई है. सचिन तेंदुलकर ने अपने कैप्शन में इस बच्ची की गेंदबाजी के प्रति अपनी सराहना जाहिर की और जहीर खान को भी टैग किया. सचिन ने लिखा कि सुशीला का बॉलिंग एक्शन देखकर उन्हें जहीर खान की याद आई.

Gyanendra Sharma
मैं समहत हूं, ये लड़की... सचिन को मिली 'लेडी जहीर खान', अब आया उनका मजेदार रिएक्शन
Courtesy: Social Media

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में एक लड़की जहीर खान के एक्शन में गेंदबाजी करते दिख रही है. सचिन ने जहीर खान को भी टैक किया. अब कुछ देर बाद जहीर खान को इसपर जवाब आ गया है. उन्होंने लिखा, आप बिल्कुल सही कह रहे हैं, और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं. उसका एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है. 

इस बच्ची का नाम सुशीला मीना है और वह अपने खास बॉलिंग एक्शन के कारण चर्चा का विषय बन गई है. सचिन तेंदुलकर ने अपने कैप्शन में इस बच्ची की गेंदबाजी के प्रति अपनी सराहना जाहिर की और जहीर खान को भी टैग किया. सचिन ने लिखा कि सुशीला का बॉलिंग एक्शन देखकर उन्हें जहीर खान की याद आई. उन्होंने इस वीडियो के माध्यम से सुशीला की प्रतिभा को उजागर किया और क्रिकेट की नन्ही जिंदगियों को प्रेरित करने का संदेश दिया.

सचिन तेंदुलकर का यह कदम उस युवा प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की दिशा में है, जो क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. सचिन के इस पोस्ट के बाद से वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. अब तक इस वीडियो को 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, और लोग इस छोटे से क्रिकेटर की तारीफ कर रहे हैं.

वीडियो में सुशीला का बॉलिंग एक्शन बहुत ही सटीक नजर आता है, जो इस बात को साबित करता है कि क्रिकेट में युवा प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. इसके अलावा, जहीर खान जैसा बॉलिंग एक्शन हासिल करने में यह बच्ची ने जो मेहनत की है, वह भी काबिले तारीफ है.