menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाने के बाद भी मालामाल होगा पाकिस्तान, रिजवान एंड कंपनी पर होगी करोड़ों रूपयों की बरसात

पाकिस्तान को 29 सालों बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी के अधिकार मिले थे लेकिन टीम मात्र 5 दिन ही टूर्नामेंट में टिक सकी और फिर उन्हें बाहर होना पड़ा. हालांकि, इस इवेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाने के बाद भी टीम पर पैसों की बरसात होने वाली है.

Pakistan Cricket Team
Courtesy: X

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिली और इसी के साथ टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इस बार पाकिस्तान को 29 सालों बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी के अधिकार मिले थे लेकिन टीम मात्र 5 दिन ही टूर्नामेंट में टिक सकी और फिर उन्हें बाहर होना पड़ा. हालांकि, इस इवेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाने के बाद भी टीम पर पैसों की बरसात होने वाली है.

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की 8 सालों बाद वापसी हुई है और ऐसे समय में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इनामी राशि में 53 से अधिक प्रतिशत की वृद्धि की है. ऐसे में अब पाकिस्तान को एक भी मुकाबला नहीं जीत पाने के बाद भी करोड़ों रूपए मिलने वाले हैं. टीम भले ही एक मैच नहीं जीत सकी लेकिन इसके बाद भी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होने वाली है.

पाकिस्तान को मिलेंगे करोड़ों रूपए

दरअसल, पाकिस्तान सहित चैंपियंस ट्रॉपी 2025 के नॉकआउट स्टेज में जगह बनाने में विफल रहने वाली टीमों को 140,000 डॉलर मिलेंगे. इसके अलावा सभी टीमों को 125,000 डॉलर की गारंटी राशि के रूप में मिलेंगे.  ऐसे में मेजबान देश पाकिस्तान को 265 000 डॉलर मिलेंगे. अगर भारतीय रूपयों में बात करें तो ये कीमत 2 करोड़ 31 लाख से अधिक हो रही है.

इस तरह से पाकिस्तान भले ही एक भी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं जीत सकी है लेकिन इसके बाद भी उन्हें करोड़ों रूपए में मिलने वाले हैं. इसके अलावा इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम 2.24 मिलियन डॉलर मिलने वाले हैं. तो वहीं फाइनल में हारने वाली टीम को 1.12 मिलियन डॉलर मिलने वाले हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ रद्द हो गया मुकाबला

पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में होना था. इस मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका और मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. इसी के साथ मेजबान पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में एक भी जीत नसीब नहीं हुई.