हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को जिम में गोद में उठाया, घर पर साथ की हनुमान पूजा, देखें तस्वीरें
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ नजर आए. उन्होंने माहिका को जिम में गोद उठाया और घर पर हनुमान जी की पूजा भी की.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी निजी जिंदगी के पर्दे के पीछे नहीं रखते. इंस्टाग्राम पर वे अक्सर फैंस को अपनी खुशी, परिवार और प्यार की झलक दिखाते रहते हैं. हाल ही में हार्दिक ने एक नया फोटो डंप शेयर किया है जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ कई प्यारी तस्वीरें और वीडियो हैं.
इस बार फैंस को कपल का आध्यात्मिक पक्ष भी देखने को मिला. दोनों ने अपने घर पर हनुमान जी की पूजा की और हार्दिक ने खुद इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस पर फैंस ने भी तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं.
हनुमान जी की पूजा में साथ नजर आए दोनों
हार्दिक के नए पोस्ट में सबसे खास तस्वीर वो है जिसमें वे और माहिका शर्मा एक-साथ हनुमान जी की पूजा करते दिख रहे हैं. दोनों ने ट्रेडिशनल कुर्ता-पायजामा और सलवार सूट पहना हुआ है. कपल एकदम ट्विनिंग लुक में था और पूजा के दौरान दोनों के चेहरे पर सुकून साफ दिख रहा था. फैंस को यह स्पिरिचुअल साइड बहुत पसंद आया.
जिम में साथ दिखे हार्दिक-माहिका
इस फोटो डंप में हार्दिक और माहिका जिम में भी साथ नजर आए. दोनों ने एक ही कलर के जिम वियर पहने थे. एक तस्वीर में हार्दिक ने माहिका को गोद में उठा रखा है और दोनों आईने के सामने सेल्फी ले रहे हैं. फैंस ने इसे “परफेक्ट कपल गोल” कहकर खूब तारीफ की.
यहां पर देखें हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा की तस्वीरें-
नताशा के बाद नई शुरुआत
इससे पहले हार्दिक की शादी सर्बियन मॉडल और डांसर नताशा स्टैनकोविच से हुई थी. दोनों का एक बेटा अगस्त्य है. तलाक के बाद दोनों मिलकर बेटे की परवरिश कर रहे हैं. अब माहिका शर्मा के साथ हार्दिक की नई पारी शुरू हो चुकी है और फैंस इस जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं.
और पढ़ें
- 'Happy Birthday...', टीम इंडिया के सबसे बड़े विलेन ने वनडे वर्ल्ड कप जीतने के 2 साल पूरे होने पर ऐसे लिए मजे!
- 'घुंघराले बालों की उनसे होती थी तुलना', श्री सत्य साईं बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित कर सचिन ने सुनाया बचपन का किस्सा
- शुभमन गिल-श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज से बाहर! टीम इंडिया की कप्तानी करेगा यह खिलाड़ी