menu-icon
India Daily

एयर इंडिया फ्लाइट क्रैश में 23 साल के क्रिकेटर की मौत, टीम ने दिया इमोशनल ट्रिब्यूट

लीग ने कहा, हमें अहमदाबाद में कल एयर इंडिया विमान दुर्घटना में लीड्स मॉडर्नियंस सीसी के दीर्घ पटेल की मृत्यु की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है. वह पूल सीसी के पूर्व खिलाड़ी कृतिक पटेल के भाई हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Dirdh Patel
Courtesy: Social Media

अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में 23 साल की क्रिकेटर भी मारा गया. 23 वर्षीय क्रिकेटर दीर्घ पटेल पिछले सप्ताह एयर इंडिया के विमान हादसे में मारे गए 274 लोगों में से एक थे. AI 171 - बोइंग ड्रीमलाइनर विमान टेक ऑफ के कुछ सेकेंड के बाद ही क्रैश हो गया. बीबीसी और एयरडेल एंड व्हार्फडेल सीनियर क्रिकेट लीग के अनुसार दीर्घ पटेल उन 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से एक थे, जिनकी अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से मृत्यु हो गई. 

लीग ने कहा, हमें अहमदाबाद में कल एयर इंडिया विमान दुर्घटना में लीड्स मॉडर्नियंस सीसी के दीर्घ पटेल की मृत्यु की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है. वह पूल सीसी के पूर्व खिलाड़ी कृतिक पटेल के भाई हैं. 2024 में लीड्स मॉडर्नियंस CC के लिए डिर्ड विदेशी खिलाड़ी थे, उन्होंने 20 मैचों में 312 रन बनाए और प्रथम एकादश के लिए 29 विकेट लिए, जबकि इस वर्ष के दौरान उन्होंने अपनी मास्टर्स डिग्री भी पूरी की. उनका इरादा अपनी नई नौकरी में बस जाने के बाद ओवरसीज बॉर्न इंग्लिश रेजिडेंट खिलाड़ी के रूप में पंजीकरण कराने का था.

लीड्स मॉडर्नियंस ने पुष्टि की है कि वे इस सप्ताह अपनी पहली और दूसरी टीम के मैचों से पहले एक मिनट का मौन रखेंगे.  दीर्घ पटेल ने हडर्सफील्ड विश्वविद्यालय से अध्ययन किया और एआई में एम.एस.सी. की डिग्री प्राप्त की. विश्वविद्यालय के कंप्यूटिंग एवं इंजीनियरिंग स्कूल में एआई के रीडर डॉ. जॉर्ज बार्जियानिस ने दिर्ध को एक असाधारण व्यक्ति के रूप में याद किया.

डॉ. बार्जियानिस ने कहा कि पटेल के स्नातक होने के बाद भी उनके संपर्क में रहे थे तथा उन्होंने कहा, उनका जाना इस बात की विनाशकारी याद दिलाता है कि जीवन कितना नाजुक हो सकता है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों, सहपाठियों और उन सभी लोगों के साथ हैं.