menu-icon
India Daily

Gold Silver Price Today: 5 नवंबर को सोने-चांदी के दामों में गिरावट, जानें 5 महानगरों में क्या हैं ताजा भाव

Gold silver price today, सोना-चांदी की कीमतों में थोड़ी सी गिरावट दर्ज हुई है. इस ऑर्टिकल में देश के 5 बड़े महानगरों में चल रहे सोने-चांदी के ताजा दाम दिए गए हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Gold Silver Price Today
Courtesy: Twitter

Gold Silver Price Today: दीपावली के बाद सराफा बाजार में सोने की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई है सोमवार को दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 1,300 रुपये सस्ता होकर 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. अब मंगलवार यानी 5 नवंबर को इसमें थोड़ी गिरावट और हुई है. यह गिरावट स्टॉकिस्टों और फुटकर विक्रेताओं की बिकवाली के कारण हुई.

मामूली गिरावट आई

सोमवार को 1 ग्राम सोने की कीमत 7380 रुपए थे, जबकि इसकी कीमत 7379 है. अगर कैरेट के हिसाब से देखें तो मंगलवार को दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,379 प्रति ग्राम जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 8,054 प्रति ग्राम है. चांदी की कीमत में भी जरा सी गिरावट देखने को मिली. दिल्ली में सोमवार को 1 ग्राम चांदी 97 रुपए की थी, जो आज यानी मंगलवार को 96.90 रुपए में मिल रही है. मतलब एक ग्राम पर 10 पैसे की कमी आई है.

देश के 5 महानरों में सोना के दाम (5 नवंबर)

  1. दिल्ली- आज 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,379 प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 8,054 प्रति ग्राम है.
  2. अहमदाबाद - आज 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,374 प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 8,044 प्रति ग्राम है.
  3. हैदराबाद - आज 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,369 प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 8,039 प्रति ग्राम है.
  4. मुंबई- आज 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,369 प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 8,039 प्रति ग्राम है.
  5. लखनऊ - आज 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,379 प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 8,054 प्रति ग्राम है.


देश के 5 महानगरों में चांदी के दाम  (5 नवंबर)

  1. दिल्ली- चांदी की कीमत आज ₹ 96.90 प्रति ग्राम और ₹ 96,900 प्रति किलोग्राम है.
  2. हैदराबाद- चांदी की कीमत आज ₹ 105.90 प्रति ग्राम और ₹ 1,05,900 प्रति किलोग्राम है.
  3. अहमदाबाद- चांदी की कीमत आज ₹ 96.90 प्रति ग्राम और ₹ 96,900 प्रति किलोग्राम है.
  4. मुंबई-  चांदी की कीमत आज ₹ 96.90 प्रति ग्राम और ₹ 96,900 प्रति किलोग्राम है.
  5. लखनऊ-  चांदी की कीमत आज ₹ 96.90 प्रति ग्राम और ₹ 96,900 प्रति किलोग्राम है.