menu-icon
India Daily

'बकवास है ये नियम', पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने 'पर्पल कैप' नियम पर उठाए सवाल, कहा बुमराह-नरेन जैसे गेंदबाजों को नुकसान

मोहम्मद कैफ ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पर्पल कैप के नियमों पर सवाल खड़े किए हैं. पर्पल कैप टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है. लेकिन कैफ का मानना है कि यह नियम जसप्रीत बुमराह और सुनील नरेन जैसे गेंदबाजों के लिए सही नहीं है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Mohammad Kaif
Courtesy: x

Mohammad Kaif on purple cap: भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पर्पल कैप के नियमों पर सवाल खड़े किए हैं. पर्पल कैप टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है. लेकिन कैफ का मानना है कि यह नियम जसप्रीत बुमराह और सुनील नरेन जैसे गेंदबाजों के लिए सही नहीं है. इस मुद्दे को लेकर कैफ ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपनी राय को खुलकर व्यक्त किया. 

मोहम्मद कैफ ने पर्पल कैप के नियम को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की.  उन्होंने अपने ‘X’ अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. कैफ ने यह भी उदाहरण दिया कि बल्लेबाज बुमराह जैसे कुछ गेंदबाजों के खिलाफ सावधानी से खेलते हैं, और यही कारण है कि उन्हें विकेट नहीं मिलते हैं. पर्पल कैप विकेट के आधार पर दी जाती है, चाहे आपकी इकॉनमी 10 की हो.' कैफ का तर्क है कि गेंदबाजों की इकॉनमी और उनके खेल पर प्रभाव को भी इस पुरस्कार में शामिल करना चाहिए. 

आईपीएल 2025 में पर्पल कैप की रेस

आईपीएल 2025 में पर्पल कैप की दौड़ रोमांचक बनी हुई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोश हेजलवुड 10 मैचों में 18 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं. उन्होंने 36.5 ओवर गेंदबाजी की और 8.44 की इकॉनमी से 311 रन दिए. वहीं, गुजरात टाइटन्स के प्रसिद्ध कृष्णा 9 मैचों में 17 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. दूसरी ओर, जसप्रीत बुमराह 6 मैचों में 9 विकेट और 7.50 की इकॉनमी के साथ 26वें स्थान पर हैं. 

बुमराह की इकॉनमी पर कैफ का जोर

कैफ ने बुमराह जैसे गेंदबाजों की इकॉनमी और उनके दबाव बनाने की क्षमता पर बात रखी. बुमराह की शानदार गेंदबाजी के बावजूद कम विकेट मिलने का कारण बल्लेबाजों का उनके खिलाफ सतर्क रवैया है. 'पर्पल कैप विकेट के आधार पर दी जाती है, चाहे आपकी इकॉनमी 10 की हो.' 

मुंबई इंडियंस का शानदार प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 में शानदार वापसी की है. मुंबई इंडियंस वर्तमान में 10 मैचों में छह जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. 

Topics