menu-icon
India Daily

इंग्लैंड के धांसू ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने संन्यास का किया ऐलान, आखिरी मैच में एक हाथ से की थी बल्लेबाजी

इंग्लैंड के पेस बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लगभग 15 साल के शानदार करियर को अलविदा कहा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
chris woakes
Courtesy: Social Media

Chris Woakes announces retirement: इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लगभग 15 साल के शानदार करियर को अलविदा कहा. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड को दो विश्व कप जिताए और टेस्ट क्रिकेट में भी कई यादगार पल दिए. 2 महीने पहले भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में वे इंजर्ड हाथ के साथ बैटिंग करने भी उतरे थे.

वोक्स इंग्लैंड के प्राइम गेंदबाज रहे. भारत के खिलाफ द ओवल में टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंजर्ड हाथ के साथ बैटिंग करने उतरे थे. वे नॉटआउट रहे, गस एटकिंसन 17 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने इस मैच को 6 रन से जीत लिया. 

मैं बहुत खुशनसीब रहा कि इस सपने को पूरा कर सका

 वोक्स ने सोशल मीडिया पर तीनों फॉर्मेट की जर्सी में अपनी फोटो शेयर की. उस पर लिखा, इंग्लैंड के लिए खेलकर खुशी हुई, करियर में कोई पछतावा नहीं रहा. समय आ गया है. मैंने फैसला कर लिया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने का यही सही समय है. इंग्लैंड के लिए खेलने का सपना मैंने बचपन से ही देखा. मैं बहुत खुशनसीब रहा कि इस सपने को पूरा कर सका. इंग्लैंड के लिए 15 साल खेलते हुए मैंने कई अच्छे दोस्त बनाए.

भारत के खिलाफ खेला आखिरी मैच

क्रिस वोक्स ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने कहा जब आप खेल के एंजॉय करने लगते हैं को समय तेजी से निकल जाता है. मैं 2 वर्ल्ड कप जीतकर और ऐशेज टीम का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करता हूं.  क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड से 2019 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप भी जीता. वोक्स ने 4 अगस्त 2025 को भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के रूप में आखिरी इंटनरेशनल मुकाबला खेला. वोक्स ने तीनों फॉर्मेट में 3705 रन बनाने के साथ 396 विकेट भी लिए.