menu-icon
India Daily

ENG vs SL Test: इंग्लैंड को बड़ा झटका, स्टोक्स समेत ये खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर, नए कप्तान का हुआ ऐलान

ENG vs SL Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण पूरे समर सीजन से बाहर हो गए हैं. वो श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह वाइस कैप्टन ओली पॉप इंग्लिश टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि अब इस सीरीज में ओली पोप कप्तानी करत दिखेंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ben stokes
Courtesy: Twitter

ENG vs SL Test: श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. कप्तान बेन स्टोक्स चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. उन्हें इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है, लिहाजा वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए. बीते रविवार को स्टोक्स को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेल रहे थे, तभी सिंगल चुराने के दौरान वो चोटिल हो गए. उन्हें बैसाखी के सहारे मैदान से बाहर जाना पड़ा था. 

कब होगी बेन स्टोक्स की वापसी?

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार रात जानकारी दी कि 33 साल के स्टोक्स की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है. उनका स्केन किया गया है, जिसमें पता चला है कि वो श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि अब स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं. यह सीरीज 7 अक्टूबर से शुरू होगी. 

कहां-कहां होंगे टेस्ट सीरीज के मैच

दरअसल, श्रीलंका टीम इंग्लैंड दौरे पर जा रही है. इंग्लैंड 21 से 25 अगस्त तक एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में पहले टेस्ट में श्रीलंका की मेजबानी करेगा.  फिर लॉर्ड्स और ओवल में मुकाबले होंगे. 

बेन स्टोक्स के अलावा जैक क्रॉले भी चोटिल होकर बाहर

कप्तान बेन स्टोक्स के अलावा सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉले भी इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं. उनकी उंगली टूट गई है. उनकी जगह बेन डकेट के साथ डैन लॉरेंस को टीम में शामिल किया गया है. इस सीरीज के लिए एसेक्स के बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है. नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज ओली स्टोन की भी वापसी हुई है. 

ENG vs SL Test शेड्यूल

पहला टेस्ट- ओल्ड ट्रैफर्ड, 21-25 अगस्त 
दूसरा टेस्ट- लॉर्ड्स, 29 अगस्त-2 सितंबर 
तीसरा टेस्ट- द ओवल, 6-10 सितंबर

इंग्लैंड की टेस्ट टीम इस प्रकार है

गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.