menu-icon
India Daily

विनेश फोगाट केस में भी लग रही तारीख पर तारीख! अपील पर अब 16 अगस्त को आएगा फैसला

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट मामले में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट ने फिर से फैसला टाल दिया है. अब 16 अगस्त को इस केस का फैसला आएगा. खेल कोर्ट जिस तरह से तारीख पर तारीख लगा रहा है ऐसा लग रहा है कि इस केस का फैसला आने में लंबा समय लग जाएगा. ऐसे केस में फैसला सुनवाई पूरी होने के कुछ घंटे बाद ही आ जाता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Vinesh Phogat
Courtesy: Social Media

Vinesh Phogat: कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट ने विनेश फोगाट की पेरिस ओलंपिक में अयोग्यता की याचिका पर फैसला सुनाने की समयसीमा 16 अगस्त रात 9:30 बजे तक बढ़ा दी है. आज ही इस पर फैसला आना था लेकिन अब स्वतंत्रता दिवस के बाद ही विनेश फोगाट मामले पर फैसला आएगा. अभी तक तो भारत में तारीख पर तारीख चलती थी लेकिन अब तो इंटरनेशनल लेवल पर भी तारीख पर तारीख चलने लगी है. ऐसा लग रहा है कि कहीं विनेश फोगाट को न्याया मिलने में सालों न लग जाए?

CAS की ओर से कहा गया- "ओलंपिक खेलों के लिए CAS मध्यस्थता नियमों के अनुच्छेद 18 के अनुप्रयोग द्वारा, CAS तदर्थ प्रभाग के अध्यक्ष ने पैनल को निर्णय देने के लिए समय-सीमा 16 अगस्त 2024 को 18:00 बजे (पेरिस समय) तक बढ़ा दी है."

इससे पहले खेल कोर्ट ने 10 अगस्त को फैसला टाल दिया था. खेल कोर्ट ने 9 अगस्त को 3 घंटे तक विनेश के सिल्वर मेडल मामले की सुनवाई की थी. सुनवाई के दौरान विनेश वर्चुअली मौजूद रहीं थी. भारतीय ओलिंपिक संघ की ओर से सीनियर वकील हरीश साल्वे ने विनेश फोगाट का पक्ष रखा था.

क्या है CAS का अनुच्छेद 18 जिसके चलते टला फैसला?

अनुच्छेद 18 निर्णय जारी करने की समय सीमा: ओलंपिक गेम्स की अवधि के दौरान, पैनल सुनवाई के समापन से 24 घंटे के भीतर या, यदि कोई सुनवाई नहीं होती है, तो साक्ष्य कार्यवाही के समापन से अनुच्छेद 20 के अधीन निर्णय देगा. असाधारण मामलों में, यदि परिस्थितियों की आवश्यकता हो तो CAS एडीडी के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष द्वारा इस समय सीमा को बढ़ाया जा सकता है. ओलंपिक गेम्स की अवधि के बाहर, पैनल उचित समय के भीतर निर्णय देगा. 

100 ग्राम बढ़े हुए वजन के चलते फाइनल नहीं खेले पाईं थी विनेश

50 किलोग्राम के महिला वर्ग के फाइनल कुश्ति मुकाबले से पहले 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया था.  शुरुआती दौर से पहले किए गए वजन में विनेश 50 kg वेट कैटेगरी की तय सीमा से कम थीं. लेकिन फाइनल मुकाबले से हुए पहले वेट में उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम अधिक निकला था. 

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन  की अध्यक्ष पीटी उषा ने विनेश फोगाट के बढ़े हुए वजन पर कहा था कि कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग और जूडो जैसे खेलों में वजन का मैनेजमेंट करना ख‍िलाड़ी और कोच की जिम्मेदारी होती है. इन खेलों में एथलीटों के वजन मैनेजमेंट की जिम्मेदारी प्रत्येक एथलीट और उसके कोच की है.