Robin Uthappa on Gautam Gambhir: 27 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका से वनडे सीरीज गवानी पड़ी. 27 सालों तक भारतीय टीम का एक तरफा राज था. लेकिन इस बादशाहत को लंकाई टीम ने 2024 में आखिरकार खत्म ही कर दिया. भारत के वनडे सीरीज हारने पर कई लोगों ने टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर बहुत कुछ कहा. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का भी बयान सामने आ गया है. रॉबिन उथप्पा ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मिली करारी हार के बाद भी गौतम गंभीर का समर्थन किया है.
कप्तान रोहित और पूर्व कप्तान विराट कोहली की वापसी वाली इस सीरीज में भारत को लगातार तीन बार बल्लेबाजी में विफलता का सामना करना पड़ा. हर बार कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को एक मजबूत शुरुआत दिलाई लेकिन मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने हर बार निराश किया.
श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत से 2-0 से वनडे सीरीज जीती. वहीं, 3 टी20 मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था. श्रीलंका दौरे में भारत के प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर उथप्पा ने गंभीर की नेतृत्व क्षमता की तारीफ की है.
रॉबिन उथप्पा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "गौतम गंभीर हमेशा दबाव में खेलने वाले खिलाड़ी रहे हैं और लगातार बड़े मंचों पर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते रहे हैं. बतौर कोच भी उनमें वहीं चीजें दिखती हैं.
रॉबिन उथप्पा ने कहा- "गौतम गंभीर बड़े अवसरों की तलाश करेंगे और उन्हें भुनाने का प्रयास करेंगे. एक लीडर के रूप में, मैं उनके द्वारा ऐसा माहौल बनाने की क्षमता की पुष्टि कर सकता हूं जो लोगों को आगे बढ़ने में सक्षम बनाता है. वह एक बेहतरीन लीडर हैं. गौतम न केवल एक महान कप्तान, बल्कि वह एक बेहतरीन रणनीतिकार भी हैं. वह टीम के अंदर पॉजिटिव माहौल रखने की कोशिश करते हैं जो टीम को आगे ले जाने में मदद करती है."
श्रीलंका के बाद अब टीम इंडिया बांग्लादेश से भिड़ेगी. रोहित एंड कंपनी इस बांग्लादेश से दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलेगी. भारत के लिए बांग्लादेश टेस्ट सीरीज बहुत अहम होने वाली है.