menu-icon
India Daily

ENG vs IND: टेस्ट सीरीज में भारत की 'नैय्या डुबाएंगे' शुभमन गिल! बल्ले के साथ इंग्लैंड में फुस्स रहे हैं भारत के नए टेस्ट कप्तान

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने वाली है. इस बार टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल करने वाले हैं. हालांकि, इंग्लैंड की धरती पर गिल के आंकड़े अच्छे नहीं हैं.

Shubman Gill
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर सभी की नजरें भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल पर टिकी हैं. हालांकि, शुभमन की इंग्लैंड में बल्लेबाजी का प्रदर्शन चिंता का विषय बन गया है. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अगर शुभमन अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखाए, तो यह सीरीज भारत के लिए मुश्किल हो सकती है. 

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में गिल का रिकॉर्ड विदेशी धरती पर अच्छा नहीं रहा है. इसी कड़ी में इंग्लैंड का नाम भी शामिल है और वे इंग्लिश धरती पर बुरी तरह से फेल रहे हैं. यहां तक कि उनका टेस्ट औसत मात्र जसप्रीत बुमराह से ही बेहतर है.

इंग्लैंड में शुभमन गिल का खराब प्रदर्शन

शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है लेकिन इंग्लैंड की पिचों पर उनका प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शुभमन ने इंग्लैंड में अब तक कुल 6 टेस्ट पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने केवल 88 रन बनाए हैं. उनका औसत महज 14.57 का रहा है, जो किसी भी कप्तान के लिए अच्छा नहीं माना जाता. सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने इंग्लैंड में अभी तक कोई शतक या अर्धशतक भी नहीं जड़ा है.

कप्तानी का बोझ और दबाव

शुभमन गिल न सिर्फ बल्लेबाजी से बल्कि कप्तानी से भी टीम को नई दिशा देना चाहते हैं. लेकिन इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण पिचों पर उनका खराब रिकॉर्ड उनके लिए दबाव बढ़ा सकता है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, और यह उनकी पहली बड़ी परीक्षा होगी. अगर वे बल्ले से रन नहीं बना पाए, तो टीम पर असर पड़ सकता है और फैसले लेने में भी दिक्कत हो सकती है.

हालांकि, शुभमन ने IPL में गुजरात टाइटंस की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की परिस्थितियों में सफलता पाना आसान नहीं होगा. फैंस को उम्मीद है कि वे अपनी तकनीक में सुधार करेंगे, लेकिन अभी तक का रिकॉर्ड चिंता बढ़ाने वाला है.