ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम में बदलाव की चर्चा जोरों पर है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मंजरेकर ने साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए समर्थन दिया है, जबकि करूण नायर के खराब प्रदर्शन के बाद उनकी जगह खतरे में दिख रही है. दूसरी ओर, अभिमन्यु ईश्वरन भी इस रेस में शामिल हैं.
करूण नायर को 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी का मौका मिला था, जब उन्हें पहले टेस्ट के बाद साई सुदर्शन की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया. लेकिन नायर इस मौके को भुना नहीं पाए. सीरीज में अब तक छह पारियों में उन्होंने सिर्फ 131 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 40 रहा. उनका औसत 21.83 रहा है, और वे एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए. खासकर तीसरे टेस्ट में भारत 193 रनों का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहा, जिसके बाद नायर की जगह पर सवाल उठने लगे हैं.
संजय मंजरेकर ने साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त बताया है. मंजरेकर का मानना है कि सुदर्शन ने अपनी दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन दिखाया था, और इंग्लैंड की कमजोर गेंदबाजी के खिलाफ उन्हें दोबारा मौका देना चाहिए. मंजरेकर ने कहा, “सुदर्शन मेरे लिए हमेशा तीसरे नंबर के बल्लेबाज थे. उन्होंने 30 रन बनाकर संभावना दिखाई थी. इंग्लैंड की गेंदबाजी इस समय कमजोर है, और फ्लैट पिचों पर युवा खिलाड़ी को मौका देना चाहिए. नायर को तीसरे नंबर पर चुनना मेरे लिए सही नहीं था.”
साई सुदर्शन के अलावा, अभिमन्यु ईश्वरन का नाम भी चर्चा में है. ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ हैं. हालांकि, उन्हें अभी टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला है लेकिन नायर के खराब फॉर्म और सुदर्शन के सीमित अनुभव को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ईश्वरन को मौका दे सकता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम मैनेजमेंट अनुभव पर भरोसा करती है या युवा सुदर्शन को दोबारा आजमाती है.