menu-icon
India Daily

ENG vs IND: इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन का सिद्धू ने इस दिग्गज को दिया श्रेय, गिल-सिराज या राहुल का नहीं लिया नाम

ENG vs IND, Gautam Gambhir: भारतीय टीम को गौतम गंभीर की कोचिंग में न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब नवजोत सिंह सिद्धू ने इंग्लैंड में जीत का श्रेय गौतम गंभीर को दिया है.

mishra
ENG vs IND: इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन का सिद्धू ने इस दिग्गज को दिया श्रेय, गिल-सिराज या राहुल का नहीं लिया नाम
Courtesy: Social Media

ENG vs IND, Gautam Gambhir: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में शानदार जीत हासिल कर सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया. इस जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की. 

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठ रहे थे लेकिन इंग्लैंड में उनके फैसलों ने सबको चुप कर दिया. सिद्धू ने गंभीर के आत्मविश्वास और रणनीति को इस जीत का असली हीरो बताया न कि शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज या केएल राहुल का नाम लिया.

गौतम गंभीर के फैसलों ने बदला खेल

इंग्लैंड दौरे पर गंभीर ने कई बड़े और जोखिम भरे फैसले लिए. खास तौर पर कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका देने का उनका निर्णय चर्चा में रहा. कई विशेषज्ञों ने इस फैसले पर सवाल उठाए लेकिन गंभीर ने अपनी रणनीति पर भरोसा रखा. उन्होंने बल्लेबाजी को गहराई देने पर जोर दिया, जो अंत में मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ.

सिद्धू ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "गंभीर ने नई टीम पर भरोसा दिखाया. आकाश दीप और वॉशिंगटन जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया. उनके फैसलों पर सवाल उठे लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. आज उनकी तारीफ करनी चाहिए."

युवा खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

सिद्धू ने भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में मिली जीत ने इतिहास रच दिया है, जैसा कि पहले ब्रिस्बेन और पर्थ में हुआ था. सिद्धू ने कहा, "यह जीत युवा खिलाड़ियों की मेहनत का नतीजा है. चाहे वह आकाश दीप हों या वॉशिंगटन, इन खिलाड़ियों ने दिखाया कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है." 

गंभीर के आलोचकों को जवाब

सिद्धू ने गंभीर के आलोचकों को भी करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, "जब भारत थोड़ा सा खराब खेलता है, तो सब गंभीर को निशाना बनाते हैं. लेकिन आज, जब टीम ने इतना शानदार प्रदर्शन किया, तो क्या आप उनके लिए तालियां बजाएंगे?" सिद्धू ने गंभीर के धैर्य और आत्मविश्वास की तारीफ करते हुए कहा कि कोच के तौर पर उन्होंने मुश्किल हालात में भी हार नहीं मानी. उनकी रणनीति और खिलाड़ियों पर भरोसे ने भारत को इंग्लैंड में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने में मदद की.