Asia Cup 2025, Krunal Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. बता दें कि क्रुणाल ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और ऐसे में अब उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. क्रुणाल पहले भी भारत के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेल चुके हैं लेकिन रविंद्र जडेजा की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया था.
जडेजा की वापसी के साथ ही पांड्या को बाहर कर दिया गया था और ऐसे में अब उनकी टीम में एक बार फिर से वापसी हो सकती है. क्रुणाल ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता और अब उनकी टीम में वापसी हो सकती है. बता दें कि एशिया कप में 17 सदस्सीय की घोषणा करनी है और ऐसे में पांड्या को टीम में शामिल किया जा सकता है.
पांड्या को भारतीय टीम में एशिया कप के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक पांड्या को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. वे एशिया कप में खेलते हुए भी दिखाई दे सकते हैं. बता दें कि उन्होंने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और ऐसे में उनकी टीम में वापसी हो सकती है.
इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी एशिया कप से आराम दिया जा सकता है. तो वहीं शुभमन गिल को भी टीम में मौका मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. गिल को भी एशिया कप से भी बाहर किया जा सकता है.
🚨 KRUNAL PANDYA FOR ASIA CUP 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 7, 2025
- Krunal Pandya is likely to get reward for his performance in IPL, He’s likely to be included in India’s squad for Asia Cup 2025. (News18). pic.twitter.com/qhZHtVzgv3
पांड्या ने इस सीजन बल्ले के साथ भी अच्छा खेल दिखाया था और उन्होंने कुल 109 रन बनाए थे क्योंकि बल्ले के साथ उन्हें अधिक मौके नहीं मिले थे. पांड्या ने एक पारी में नाबाद 73 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा 17 विकेट भी अपने नाम किए थे.