AB de Villiers: क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खुशखबरी! दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और ‘मिस्टर 360’ के नाम से मशहूर एबी डी विलियर्स एक बार फिर मैदान पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की ओर से खेलते नजर आएंगे. उनके साथ क्रिस मॉरिस, हाशिम अमला और अन्य दिग्गज खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने एक शानदार टीम तैयार की है. एबी डी विलियर्स, हाशिम अमला और क्रिस मॉरिस जैसे सितारों के अलावा अल्बी मॉर्केल, वेन पार्नेल, हार्डस विल्जोएन और एरॉन फंगिसो जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. यह टीम अनुभव, आक्रामकता और सटीकता का शानदार मिश्रण है, जो दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट की पहचान रही है.
एबी डी विलियर्स ने इस टूर्नामेंट को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, “दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने का मजा ही अलग है. अपने पुराने साथियों के साथ फिर से मैदान पर उतरना और प्रशंसकों का प्यार पाना मेरे लिए खास है. WCL क्रिकेट का जश्न है, और हम सिर्फ खेलने नहीं, बल्कि जीतने के लिए आएंगे.” उनकी यह बात उनके आत्मविश्वास और जीत के जुनून को दर्शाती है.
दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के मालिक अमनदीप सिंह ने भी टीम को लेकर उत्साह जताया. उन्होंने कहा, “हमारी टीम को प्रशंसकों का जोश बढ़ाने और उन्हें प्रेरित करने के लिए बनाया गया है. एबी डी विलियर्स, हाशिम अमला, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल और जेपी डुमिनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट की विरासत को आगे ले जाएंगे. हमें गर्व है कि वे WCL 2025 में हमारी अगुआई करेंगे. हमारा मानना है कि हमारी टीम इस टूर्नामेंट में आग लगा देगी.”
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स एक प्रमुख वैश्विक टी20 लीग है, जिसे इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की मंजूरी प्राप्त है. यह टूर्नामेंट क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गजों को एक मंच पर लाता है. 2025 में होने वाला यह आयोजन दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बड़ा उत्सव होगा. दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की मजबूत टीम को देखते हुए यह टूर्नामेंट और भी रोमांचक होने की उम्मीद है.