ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में सभी की नजरें इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट पर टिकी हैं. रूट इस मैच में न सिर्फ इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं, बल्कि दो ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं.
अगर वे इस टेस्ट में शतक लगाते हैं, तो वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 20 शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. इसके अलावा, 204 रन बनाकर वे WTC में 6000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन सकते हैं. आइए, इस संभावित उपलब्धि को विस्तार से समझते हैं.
पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में जो रूट शुरूआती दो टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए थे. भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें पहले दो मैचों में दबाव में रखा. लेकिन, लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में रूट ने शानदार वापसी की. उन्होंने पहली पारी में शतक जड़कर इंग्लैंड को 387 रनों का सम्मानजनक स्कोर दिलाया.
इस शतक की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को पहली पारी में बढ़त नहीं लेने दी और 193 रनों का लक्ष्य दिया. भारत यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया और 22 रनों से हार गया. अगर रूट का यह शतक न होता, तो शायद भारत यह मैच जीत सकता था.
जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 67 WTC मैचों में 19 शतक बनाए हैं, जो उनसे पीछे ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (13 शतक) से काफी आगे हैं. अगर रूट मैनचेस्टर टेस्ट में एक और शतक लगा देते हैं, तो वे WTC में 20 शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. यह एक ऐसी उपलब्धि होगी, जो रूट की निरंतरता और टेस्ट क्रिकेट में उनके दबदबे को और मजबूत करेगी.
रूट WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उनके नाम 5796 रन दर्ज हैं. अगर वे चौथे टेस्ट में 204 रन बना लेते हैं, तो वे WTC में 6000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. यह एक और ऐतिहासिक उपलब्धि होगी, जो रूट के शानदार करियर को और चमकाएगी. रूट की बल्लेबाजी शैली और उनकी निरंतरता उन्हें इस रिकॉर्ड का प्रबल दावेदार बनाती है.