ENG vs IND, Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अब चौथे टेस्ट से पहले उनकी फिटनेस और कार्यभार को लेकर चर्चा तेज हो गई है. भारत के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने सिराज के कार्यभार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि मैनचेस्टर टेस्ट में सिराज को आराम दिया जा सकता है.
आइए जानते हैं इस बयान के पीछे की वजह और सिराज के प्रदर्शन की कहानी. सिराज का शानदार प्रदर्शन मोहम्मद सिराज इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सबसे बड़े हथियार साबित हुए हैं. उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 13 विकेट लिए हैं और विकेट लेने वालों की सूची में सबसे आगे हैं. एजबेस्टन टेस्ट में उनकी पहली पारी में छह विकेट की शानदार गेंदबाजी ने भारत को सीरीज की एकमात्र जीत दिलाई.
सिराज ने अब तक 109 ओवर फेंके हैं, जो जसप्रीत बुमराह (86.4 ओवर) से कहीं ज्यादा हैं. इंग्लैंड के क्रिस वोक्स (121 ओवर) और ब्रायडन कार्स (117 ओवर) ही उनसे ज्यादा ओवर फेंक पाए हैं.सहायक कोच का बड़ा बयानमैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले सहायक कोच रयान टेन डोएशटे ने सिराज के कार्यभार पर चिंता जताई.
उन्होंने कहा, "मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी का कार्यभार संभालना भी उतना ही जरूरी है, जो हमेशा अतिरिक्त ओवर डालने को तैयार रहता है." उन्होंने सिराज की तारीफ करते हुए कहा, "हम यह भूल जाते हैं कि सिराज जैसा खिलाड़ी हमारे लिए कितना खास है. हो सकता है कि उसे हमेशा वैसी सफलता न मिले जैसी एक तेज गेंदबाज से उम्मीद की जाती है, लेकिन उसका जज्बा शेर जैसा है. जब भी उसके हाथ में गेंद होती है, लगता है कि कुछ न कुछ होगा."
सिराज का लगातार योगदान 2023 से अब तक सिराज ने भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट ओवर फेंके हैं. उन्होंने 569.4 ओवर डाले, जो किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज से ज्यादा है. इस दौरान भारत ने 27 टेस्ट खेले, जिनमें से सिराज 24 में खेले. विश्व स्तर पर केवल ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ही उनसे ज्यादा ओवर फेंक पाए हैं.