Weather

भारत के पूर्व कोच ने बताया शुभमन गिल को बेहतरीन टेस्ट कप्तान, बोले- 'उन्होंने अच्छी शुरुआत...'

Shubman Gill: शुभमन के लिए कप्तान के तौर पर टेस्ट करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही है क्योंकि टीम इंडिया को 370 रन बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में ग्रेग चैपल ने गिल को कप्तानी के मामले में बैक किया है.

Imran Khan claims
Social Media

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गिल में एक शानदार टेस्ट कप्तान बनने की पूरी क्षमता है.

लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन चैपल ने गिल की कप्तानी की तारीफ की और कहा कि उन्होंने बतौर कप्तान अच्छी शुरुआत की है. 

कप्तानी डेब्यू पर शुभमन गिल की अच्छी शुरुआत

शुभमन गिल ने अपने टेस्ट कप्तानी डेब्यू में शानदार बल्लेबाजी की और पहली पारी में 110 रनों की शतकीय पारी खेली. वह टेस्ट कप्तानी डेब्यू पर शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने. इससे पहले विराट कोहली और दिलीप वेंगसरकर के साथ ऐसा हो चुका है. भारत ने इस टेस्ट में पांच शतक लगाए, लेकिन इंग्लैंड ने 371 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की. 

चैपल ने की गिल की तारीफ

ग्रेग चैपल ने गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों की तारीफ की. उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "शुभमन गिल ने बतौर कप्तान और खिलाड़ी शानदार शुरुआत की, भले ही नतीजा उनके पक्ष में नहीं रहा." चैपल ने इस टेस्ट को रोमांचक बताया और कहा कि भारत ने कई अच्छे प्रदर्शन किए. उन्होंने आगे कहा, "गिल और भारतीय टीम मैनेजमेंट को इस मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. गिल समय के साथ और बेहतर होंगे. उनकी शुरुआत काफी अच्छी थी."

कप्तानी पर उठे सवाल

गिल की कप्तानी पर कुछ सवाल भी उठे. विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी फील्डिंग रणनीति और आखिरी दिन के फैसले उतने प्रभावी नहीं थे. खासकर, शार्दूल ठाकुर को कम गेंदबाजी देना चर्चा का विषय रहा. पूर्व कप्तानों रोहित शर्मा और विराट कोहली की तुलना में गिल की कप्तानी को कम आक्रामक माना गया. लेकिन भारतीय कोच गौतम गंभीर ने गिल का बचाव किया और उनके फैसलों का समर्थन किया.

India Daily