ENG vs IND: हेड कोच गौतम गंभीर का सबसे बड़ा मास्टरस्ट्रोक, अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतेगा भारत!
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलने की बात कही है. बता दें कि टीम इंडिया इस बार एक युवा टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा कर रही है.

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून 2025 से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का हिस्सा है. यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने हाल ही में संन्यास ले लिया है.
युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इस सीरीज में उतरेगी, और हेड कोच गौतम गंभीर ने एक मास्टरस्ट्रोक खेला है, जो भारत को जीत की राह पर ले जा सकता है. बता दें कि भारत ने साल 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.
गौतम गंभीर का मास्टरस्ट्रोक
गौतम गंभीर ने सीरीज से पहले भारत और इंडिया-ए के बीच होने वाले अंतिम अभ्यास मैच को गुप्त रखने का फैसला किया है. यह मैच दर्शकों और मीडिया के लिए बंद रहेगा, ताकि इंग्लैंड की टीम को भारत की रणनीति का कोई अंदाजा न लगे. इससे पहले दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भी भारत ने यही रणनीति अपनाई थी. इस गुप्त अभ्यास मैच में भारतीय खिलाड़ी अपनी रणनीति को परख सकेंगे और इंग्लैंड को कोई सुराग नहीं मिलेगा.
अभ्यास मैच में तैयार होगी रणनीति
यह चार दिवसीय अभ्यास मैच भारतीय गेंदबाजों को 360 ओवर तक गेंदबाजी करने का मौका देगा, जिससे वे सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हो सकेंगे. साथ ही, यह मैच बल्लेबाजी क्रम को तय करने में भी मदद करेगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे बल्लेबाजों पर नजरें रहेंगी. गंभीर इस मैच के जरिए यह तय करेंगे कि कौन सा बल्लेबाज किस नंबर पर सबसे बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.
जसप्रीत बुमराह पर टिकी नजरें
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में भारत की गेंदबाजी के अगुआ होंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पीठ की चोट के कारण वह कुछ समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे, लेकिन IPL 2025 में उनकी शानदार वापसी ने सबको प्रभावित किया. हालांकि, उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए वह शायद पांच में से तीन या चार टेस्ट मैच ही खेलें.
Also Read
- नजमुल हुसैन शांतो से छीनी गई बांग्लादेश की वनडे टीम की कप्तानी, भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम करने वाले खिलाड़ी को मिली कमान
- बाबर आजम सहित पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों का टी-20 करियर होगा खत्म! बड़ी जानकारी आई सामने
- WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले जीतेगी साउथ अफ्रीका! स्टार गेंदबाज ने किया दावा