menu-icon
India Daily

ENG vs IND: चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में हुआ अचानक बदलाव, अर्शदीप सिंह की जगह लेने को तैयार 27 साल का गेंदबाज

Anshul Kamboj: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया में बदलाव किया गया है. दरअसल, भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए हैं और उनके स्थान पर टीम में 27 साल के गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है.

Arshdeep Singh
Courtesy: Social Media

Anshul Kamboj: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल होने के कारण इस मैच में हिस्सा लेने में असमर्थ हैं. उनकी जगह 27 साल के युवा गेंदबाज अंशुल कंबोज को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है. यह मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. 

भारतीय टीम की तैयारियों के दौरान एक अभ्यास सत्र में अर्शदीप सिंह को गेंद रोकने के प्रयास में उनके गेंदबाजी वाले हाथ में चोट लग गई. इस चोट के कारण उनकी चौथे टेस्ट में भागीदारी पर संदेह था, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने तुरंत हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को कवर के रूप में स्क्वॉड में शामिल किया. कंबोज हाल ही में भारत A की ओर से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेल चुके हैं, जहां उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा था.

कौन हैं अंशुल कंबोज?

6 दिसंबर 2000 को हरियाणा के करनाल में जन्मे अंशुल कंबोज एक तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हैं. उन्होंने 2024-25 रणजी ट्रॉफी सीजन में इतिहास रच दिया था, जब उन्होंने केरल के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे रणजी ट्रॉफी के इतिहास में तीसरे गेंदबाज बने. कंबोज ने 30.1 ओवर में 10/49 के आंकड़े दर्ज किए और केरल को 291 रनों पर समेट दिया. उनसे पहले यह रिकॉर्ड बंगाल के प्रेमांशु चटर्जी (10/20) और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम (10/78) के नाम था.

कंबोज का शानदार क्रिकेट करियर

अंशुल कंबोज ने अपने फर्स्ट-क्लास करियर में अब तक 79 विकेट लिए हैं, जिनका औसत 22.88 और इकोनॉमी 3.10 है. उनके नाम दो पांच विकेट और एक 10 विकेट हॉल दर्ज है. इसके अलावा, लिस्ट A और टी20 क्रिकेट में भी उनके नाम 74 विकेट हैं. कंबोज बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं. उन्होंने भारत A की ओर से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट में 5 विकेट लिए और एक अर्धशतक भी जड़ा.