ENG vs IND 4th Test: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की. हालांकि, उसके बाद टीम इंडिया ने जल्दी-जल्दी अपने विकेट गंवाए. ऐसे में भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुल 19-19 रन बनाकर नाबाद हैं.
हालांकि, इस सीरीज में कुछ ऐसा देखने को मिला है, जहां पर एक भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के सामने अपने घुटने टेक देता है. बता दें कि हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे साई सुदर्शन हैं. सुदर्शन का रिकॉर्ड स्टोक्स के सामने बेहद खराब दिखाई दे रहा है.
साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और पहले मुकाबले में खेलते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि, इसके बाद उन्हें दूसरे और तीसरे मैच से ड्रॉप कर दिया गया था. ऐसे में करूण नायर के लगातार फेल होने के बाद सुदर्शन की वापसी हुई है और उन्होंने इस चौथे मुकाबले की पहली पारी में 151 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली और स्टोक्स ने उन्हें मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.
इंग्लिश कप्तान के सामने भारतीय युवा बल्लेबाज का बल्ला शांत हो जाता है और वे असहाय दिखाई देते हैं. बता दें कि इन दोनों का अब तक टेस्ट क्रिकेट में 3 बार आमना-सामना हुआ है और तीनों बार स्टोक्स ने सुदर्शन को अपना शिकार बनाया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक इंग्लिश कप्तान की 48 गेंदें खेली हैं और 24 रन बनाए हैं लेकिन 3 बार उनके खिलाफ ऑउट हो चुके हैं.
खेल के पहले दिन भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने अर्धशतक लगाया. जायसवाल ने 107 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सुदर्शन ने भी 61 रन बनाए.