menu-icon
India Daily

ENG vs IND: मैनचेस्टर में जो रूट एक तीर से करेंगे तीन शिकार, 'क्रिकेट के भगवान' से बस रह जाएंगे पीछे

ENG vs IND 4th Test: भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इतिहास रच सकते हैं. रूट अगर 120 रन बना लेते हैं, तो वे बस पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से पीछे रह जाएंगे.

Joe Root
Courtesy: Social Media

ENG vs IND 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में दिग्गज इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट एक खास कारनामा करने वाले हैं. वे बल्ले के साथ एक नया इतिहास लिख सकते हैं. बता दें कि रूट ने पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और अब वे एक साथ कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते हैं.

रूट ने भारत के खिलाफ चल रही सीरीज में मिलाजुला प्रदर्शन किया है और उम्मीद के मुताबिक उनके लिए सीरीज अब तक नहीं गई है. ऐसे में वे चौथे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर वापसी करना चाहेंगे. अगर वे इस मुकाबले में शतक लगाते हैं और 120 रन बना लेते हैं, तो इतिहास रच देंगे.

जो रूट मैनचेस्टर में रच सकते हैं इतिहास

रूट ने अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 13259 रन बनाए हैं और वे टेस्ट फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर काबिज हैं. अगर वे 120 रन बना लेते हैं, तो रूट इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे और वे बस सचिन तेंदुलकर से पीछे रह जाएंगे. इस मामले में रूट दुनिया के कई महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ देंगे.

टेस्ट फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 15921 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर रूट भारत के खिलाफ 120 रन बना लेते हैं, तो वे सचिन से पीछे रह जाएंगे.रूट के पास एक साथ रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर- 15921
  • रिकी पोंटिंग- 13378
  • जैक कैलिस- 13289
  • राहुल द्रविड़- 13288
  • जो रूट- 13259

जो रूट का टेस्ट करियर

जो रूट ने अपने करियर में अब तक 156 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.8 की औसत के साथ 13259 रन बानए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 66 अर्धशथक और 37 शतक लगाए हैं. 

सम्बंधित खबर