menu-icon
India Daily

ENG vs IND: हेडिंग्ले टेस्ट के पांचवें दिन किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी? पूर्व इंग्लिश दिग्गज ने दिया जवाब

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट मैच का आज पांचवां दिन है. ऐसे में पूर्व इंग्लिश दिग्गज खिलाड़ी ने बताया है कि मुकाबले के आखिरी दिन किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है.

India National Cricket Team
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में 401 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 401 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. पांचवें दिन का खेल इस टेस्ट का फैसला करेगा. पूर्व इंग्लैंड तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत को जीत का प्रबल दावेदार बताया है. 

बता दें कि इंग्लैंड को मुकाबले के आखिरी दिन जीत के लिए 350 रनों की अबी दरकार है. ऐसे में इंग्लिश टीम के लिए ये आसान नहीं होने वाला है और इसी को ध्यान में रखते हुए ब्रॉड ने भारत को जीत का दावेदार बताया है.

भारत ने रखा मुश्किल लक्ष्य

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 401 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाए. इस स्कोर के साथ भारत ने इंग्लैंड को 401 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. हेडिंग्ले में पांच दिन के टेस्ट में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा कभी नहीं किया गया. सबसे बड़ा सफल रन चेज 1948 में ऑस्ट्रेलिया ने किया था, जब डॉन ब्रैडमैन की अगुआई में उन्होंने छह दिन के टेस्ट में 404 रन बनाए थे. 

आधुनिक युग में, इंग्लैंड ने 2019 की एशेज सीरीज में 359 रनों का लक्ष्य हासिल किया था, जिसमें बेन स्टोक्स की ऐतिहासिक पारी शामिल थी. लेकिन 401 रनों का लक्ष्य हेडिंग्ले की पांचवें दिन की पिच पर इंग्लैंड के लिए बेहद मुश्किल होगा.

स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत को बताया फेवरेट

चौथे दिन के खेल के बाद स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत को जीत का दावेदार बताया. उन्होंने कहा, "पांचवें दिन की पिच पर भारत का पलड़ा भारी है. उन्हें सिर्फ 10 मौके चाहिए, यानी इंग्लैंड के 10 विकेट. अगर भारत अपने कैच पकड़ लेता है, तो जीत उनकी होगी."

ब्रॉड ने यह भी कहा कि इंग्लैंड के लिए नई गेंद का पहला सत्र बहुत अहम होगा. अगर वे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की शुरुआती गेंदबाजी को बिना नुकसान के पार कर लेते हैं, तो उनके लिए मौका बन सकता है. लेकिन ब्रॉड ने जोर दिया कि भारत के गेंदबाजों को कप्तान शुभमन गिल को समझदारी से इस्तेमाल करना होगा.