ENG vs IND: हेडिंग्ले में जो रूट ने किया गजब का कारनामा, इंग्लिश खिलाड़ी ने की राहुल द्रविड़ के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
ENG vs IND, Joe Root: भारत के खिलाफ हेडिंग्ले में खेलते हुए इंग्लैंड के जो रूट ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने राहुल द्रविड़ के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
ENG vs IND, Joe Root: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन एक शानदार उपलब्धि हासिल की. उन्होंने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में शार्दूल ठाकुर का कैच लपककर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के राहुल द्रविड़ के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. रूट और द्रविड़ दोनों के नाम अब 210 टेस्ट कैच दर्ज हैं.
हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन जो रूट ने जोश टंग की गेंद पर शार्दूल ठाकुर का शानदार कैच लिया. यह कैच उनके टेस्ट करियर का 210वां कैच था, जिसके साथ उन्होंने भारत के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी की.
जो रूट ने की राहुल द्रविड़ की बराबरी
राहुल द्रविड़ ने यह उपलब्धि अक्टूबर 2012 में 160 से ज्यादा टेस्ट खेलकर हासिल की थी, जबकि रूट ने सिर्फ 154 टेस्ट में यह कारनामा कर दिखाया. इस सूची में श्रीलंका के महेला जयवर्धने 205 कैच के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस 200 कैच के साथ चौथे स्थान पर हैं.
मैच में रूट का शानदार प्रदर्शन
रूट ने इस टेस्ट में दो कैच लपके. पहला कैच उन्होंने भारत की पहली पारी में केएल राहुल का लिया, जो स्लिप में खड़े होकर उन्होंने पकड़ा. दूसरा कैच शार्दूल ठाकुर का था, जो चौथे दिन तीसरे सत्र में आया. रूट की स्लिप में चुस्ती और फुर्ती ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया. इसके उलट, भारतीय फील्डरों ने इस टेस्ट में कई मौके गंवाए. यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड की पहली पारी में हैरी ब्रूक का कैच गली में छोड़ा, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.
इंग्लैंड-भारत टेस्ट में भी रिकॉर्ड
जो रूट ने इस कैच के साथ एक और रिकॉर्ड की बराबरी की. उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक की बराबरी कर ली. कुक ने भारत के खिलाफ 30 टेस्ट में 38 कैच लिए थे, जबकि रूट ने 31 टेस्ट में 38 कैच पूरे किए. इस सूची में भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर 35 कैच के साथ तीसरे, राहुल द्रविड़ 30 कैच के साथ चौथे और विराट कोहली 25 कैच के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
और पढ़ें
- ईशान किशन ने पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ मनाया जश्न, वीडियो वायरल होने पर फैंस ने विकेटकीपर बल्लेबाज पर उठाए सवाल
- भारत के लिए क्रिकेट जगत से आई बुरी खबर, इंग्लैंड में भारत के दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन
- ENG vs IND: 'मुझे दुख होता है कि...', इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद भी खुश नहीं हैं केएल राहुल, जानें कारण