Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. यह मामला ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से संबंधित है, जिसे धवन ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर प्रचारित किया था.
प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच कर रहा है, जिसमें 1xBet जैसे अवैध सट्टेबाजी ऐप्स पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार धवन से इस ऐप के प्रचार से जुड़े उनके रोल के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है. ED धवन का बयान मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज करेगा.
39 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन का नाम इस मामले में तब सामने आया, जब पता चला कि उन्होंने 1xBet के लिए कुछ विज्ञापनों में हिस्सा लिया था. समाचार एजेंसी PTI के अनुसार धवन का इस ऐप से प्रचार के जरिए संबंध रहा है. ED अब यह जांच कर रही है कि क्या धवन का इस ऐप के साथ जुड़ाव सिर्फ प्रचार तक सीमित था या इससे आगे की कोई भूमिका थी.
पिछले कुछ समय से ED कई बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मी सितारों के साथ-साथ क्रिकेटरों की भी जांच कर रहा है, जो कथित तौर पर अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार कर रहे थे. इनमें विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, हरभजन सिंह, उर्वशी रौतेला और सुरेश रैना जैसे नाम शामिल हैं. पिछले महीने सुरेश रैना से भी इस मामले में पूछताछ की गई थी.
ED की जांच में सामने आया है कि 1xBet जैसे कई ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म ने लोगों और निवेशकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है. हाल ही में सरकार ने ऑनलाइन रियल-मनी गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक नया कानून भी पेश किया है. हाल ही में ED ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को गिरफ्तार किया, जो अवैध सट्टेबाजी के एक अन्य मामले में मुख्य आरोपी हैं. ED का दावा है कि वीरेंद्र और उनके दुबई में मौजूद सहयोगियों ने कई गेमिंग वेबसाइट्स के जरिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि इकट्ठा की.