'नो गर्लफ्रेंड-पार्टी' युवराज की नहीं मानी बात, कश्मीरी लड़की को डेट कर रहे अभिषेक शर्मा!
Praveen Kumar Mishra
2025/09/04 10:36:29 IST
अभिषेक का जन्म
अभिषेक शर्मा का जन्म 4 सितंबर 2000 को अमृतसर में हुआ था. वे आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर हम उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में जानने वाले हैं.
Credit: Social Mediaयुवराज की हिदायत
भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने अभिषेक को पार्टी और लड़कियों से दूर रहने के हिदायत दी थी लेकिन अब उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा हो रही है.
Credit: Social Mediaरिश्ते की अफवाह
अभिषेक की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में है. उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लैला फैसल एक फैशन एंटरपेन्योर हैं, जिनके साथ उनकी तस्वीरें वायरल हुई हैं.
Credit: Social Mediaकौन हैं लैला फैसल?
कश्मीर की रहने वाली लैला फैसल ने लंदन के किंग्स कॉलेज से साइकोलॉजी में डिग्री ली. वह लग्जरी फैशन ब्रांड 'लैला रूही फैसल डिजाइन्स' की संस्थापक हैं.
Credit: laila.faisallलैला का फैशन सफर
लैला ने लंदन में फैशन स्टाइलिंग सीखी और अपने मॉडर्न-क्लासिक डिजाइन्स के लिए जानी जाती हैं. उनकी कंपनी हाई-एंड क्लाइंट्स के बीच लोकप्रिय है.
Credit: laila.faisallअभिषेक-लैला की मुलाकात
अभिषेक और लैला को दिल्ली में कई इवेंट्स में साथ देखा गया. फरवरी 2025 में लैला ने अभिषेक की 135 रनों की पारी पर इंस्टाग्राम स्टोरी में 'Proud' लिखकर तारीफ की.
Credit: laila.faisallरिश्ते की अफवाहें
दोनों के बीच रिश्ते की खबरें तब तेज हुईं जब लैला को अभिषेक की बहन कोमल के साथ SRH मैच में देखा गया. हालांकि, दोनों ने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है.
Credit: Social Media