'नो गर्लफ्रेंड-पार्टी' युवराज की नहीं मानी बात, कश्मीरी लड़की को डेट कर रहे अभिषेक शर्मा!
Praveen Kumar Mishra
04 Sep 2025
अभिषेक का जन्म
अभिषेक शर्मा का जन्म 4 सितंबर 2000 को अमृतसर में हुआ था. वे आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर हम उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में जानने वाले हैं.
युवराज की हिदायत
भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने अभिषेक को पार्टी और लड़कियों से दूर रहने के हिदायत दी थी लेकिन अब उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा हो रही है.
रिश्ते की अफवाह
अभिषेक की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में है. उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लैला फैसल एक फैशन एंटरपेन्योर हैं, जिनके साथ उनकी तस्वीरें वायरल हुई हैं.
कौन हैं लैला फैसल?
कश्मीर की रहने वाली लैला फैसल ने लंदन के किंग्स कॉलेज से साइकोलॉजी में डिग्री ली. वह लग्जरी फैशन ब्रांड 'लैला रूही फैसल डिजाइन्स' की संस्थापक हैं.
लैला का फैशन सफर
लैला ने लंदन में फैशन स्टाइलिंग सीखी और अपने मॉडर्न-क्लासिक डिजाइन्स के लिए जानी जाती हैं. उनकी कंपनी हाई-एंड क्लाइंट्स के बीच लोकप्रिय है.
अभिषेक-लैला की मुलाकात
अभिषेक और लैला को दिल्ली में कई इवेंट्स में साथ देखा गया. फरवरी 2025 में लैला ने अभिषेक की 135 रनों की पारी पर इंस्टाग्राम स्टोरी में 'Proud' लिखकर तारीफ की.
रिश्ते की अफवाहें
दोनों के बीच रिश्ते की खबरें तब तेज हुईं जब लैला को अभिषेक की बहन कोमल के साथ SRH मैच में देखा गया. हालांकि, दोनों ने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है.