menu-icon
India Daily

घर लौटी चैंपियन...Manu Bhaker का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, पिता ने चूमा माथा, देखें VIDEO

Manu Bhaker: इन दिनों पेरिस में ओलंपिक 2024 चल रहे हैं. इन गेम्स में भारतीय शूटर मनु भाकर ने 2 ब्रॉन्ज जीते हैं. 7 अगस्त को वो दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. मनु के साथ उनके कोच जसपाल राणा भी थे, जिन्हें लोगों ने खूब प्यार दिया. बेटी को पिक करने मां-पिता भी पहुंचे थे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Manu Bhaker
Courtesy: Twittwer

Manu Bhaker: इन दिनों पेरिस में ओलंपिक 2024 की धूम है. इन गेम्स में डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर आज भारत लौट आई हैं.  दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. जैसे ही मनु एयरपोर्ट से बाहर आयीं तो उनके पिता ने माथा चूमा और बेटी को लगे से लगा लिया. मनु के साथ उनके कोच जसपाल राणा का भी ग्रैंड वेलकम हुआ. भारतीय सरजमीं पर इस तरह के स्वागत को देख मनु ने कहा 'बेहद खुशी है इतना प्यार मिल रहा है.

मनु भाकर अपने कोच के साथ ओपन कार में निकलीं. फूल बरसाकर उनका स्वागत हुआ. यह पल पूरे देश के लिए खास है, क्योंकि भारत की बेटी ने पेरिस में तिरंगा लहराया है और 2 मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है.


ऐसा करने वाली इकलौती एथलीट हैं मनु भाकर

मनु भाकर हरियाणा के झज्जर की रहने वाली हैं. उन्होंने विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता. फिर मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज पर कब्जा किया. खास बात ये है कि मनु अब  एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय भी हैं.


फिर वापस पेरिस जाएंगी मनु भाकर

मनु भाकर दिन दिन बाद दोबारा पेरिस जाएंगी, क्योंकि उन्हें ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में शामिल होना है. वे भारत की ध्वजवाहक होंगी. बताया जा रहा है कि मनु रविवार को होने वाले क्लोजिंग सेरेमनी के लिए पेरिस लौट जाएंगी.