Weather

Diamond League 2023 final: खिताब बचाने मैदान पर उतरेंगे नीजर चोपड़ा, कब, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव, जानें

Diamond League 2023 final: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा डायमंड लीग 2023 के फाइनल में एक बार फिर एक्शन में दिखेंगे।

Imran Khan claims

Diamond League 2023 final: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर एक बार फिर एक्शन में दिखेंगे। शनिवार देर रात नीजर चोपड़ा डायमंड लीग 2023 के फाइनल में  जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। फाइनल मुकाबला अमेरिका के यूजीन में खेला जाना है। जिसमें नीरज का मुकाबला देर रात 1.50 बजे शुरू होगा। वह मौजूदा डायमंड लीग मेंस में जेवलिन थ्रो चैंपियन हैं, साल 2022 में नीरज ने यह खिताब अपने नाम किया था।

13 एथलीट फाइनल में जलवा दिखाने को तैयार

डायमंड लीग 2023 के फाइनल में जगह बनाने के लिए नीजर ने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख शहर में लीग की 11वीं मीट में 85.71 मीटर का बेस्ट स्कोर किया था। इन लीग के 13 चरणों के बाद अलग-अलग स्पर्धाओं में सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाले एथलीटों ने फाइनल में जगह बनाई है। इनमें नीजर चोपड़ा का नाम भी शामिल है।

नीरज को टक्कर दे सकते हैं ये एथलीट

नीरज चोपड़ा डायमंड लीग 2023 के फाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट हैं। उन्हें खिताबी जंग में चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। उनके अलावा 2 बार के विश्व विजेता ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, फिनलैंड के ओलिवर हेलैंडर और अमेरिकी ओलंपियन कर्टिस थॉम्पसन से भाला फेंक में टक्कर देने के लिए तैयार हैं।

यूजीन डायमंड लीग का फाइनल कब और कहां देख पाएंगे?

अगर आप यूजीन डायमंड लीग के फाइनल को लाइव देखना चाहते हैं तो मोबाइल को अपने पास रखिए। शनिवार रात 12: 50 बजे से फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी। यहां जाकर आप फ्री में इसे देख सकते हैं। मेंस जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता का भारत लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 10 टीवी चैनल पर लाइव ब्रॉडकास्ट होगा। 

India Daily