मुंबई: न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के मुस्लिम नेता जोहरान ममदानी की ऐतिहासिक जीत के बाद मुंबई बीजेपी प्रमुख अमित साटम के विवादित बयान पर महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. साटम ने ट्वीट कर कहा था कि 'मुंबई पर कोई खान थोपा नहीं जाएगा.'
अब इस पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के नेता आनंद दुबे ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए साटम की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाया और कहा कि उनकी पार्टी उनके 'आगरा के पागलखाने' में इलाज का खर्च उठाने को तैयार है.
शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि अमित साटम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. दुबे ने कहा 'बीजेपी का यह नेता जिस दिन से मुंबई अध्यक्ष बना है, उसी दिन से बेतुके बयान दे रहा है. अब तो लगता है कि वह पूरी तरह से संतुलन खो चुका है.' उन्होंने आगे कहा कि उद्धव सेना उनके इलाज का खर्च उठाने को तैयार है.
हालांकि दुबे ने बीजेपी पर 'हिंदू-मुस्लिम राजनीति' करने का आरोप लगाया, लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि 'मुंबई का मेयर एक मराठी हिंदू ही बनेगा.' उन्होंने कहा कि आने वाले बीएमसी चुनाव में भगवा झंडा फहराया जाएगा और उद्धव सेना का उम्मीदवार जीत हासिल करेगा.
#WATCH | Mumbai | On Mumbai BJP President Ameet Satam's recent tweet taking a jibe at Maha Vikas Aghadi, Shiv Sena (UBT) leader Anand Dubey says, "Ameet Satam's mental state has deteriorated. From the day he became president, he realised he was about to be wiped out... That's why… pic.twitter.com/YDVLQ90Jvt
— ANI (@ANI) November 5, 2025
दुबे ने अपने बयान में पीएम की 'सौगात-ए-मोदी' किट का जिक्र करते हुए बीजेपी नेता पर तंज कसा. उन्होंने पूछा, 'क्या पीएम ये किट ममदानी को भेज रहे थे या पाकिस्तान-बांग्लादेश को?' दुबे ने कहा कि साटम को पीएम को गलत साबित नहीं करना चाहिए और अपने बयानों में संयम रखना चाहिए.
दरअसल, बीजेपी ने इस साल ईद-उल-फितर से पहले उत्तर प्रदेश में करीब 10 लाख मुस्लिम परिवारों में 'सौगात-ए-मोदी' किट वितरित की थी. दुबे ने इसी का हवाला देते हुए कहा कि जब पीएम खुद मुस्लिम समुदाय तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, तब साटम जैसे नेता हिंदू-मुस्लिम का जहर फैलाने में लगे हैं.
अमित साटम ने न्यूयॉर्क में मुस्लिम नेता जोहरान ममदानी के मेयर बनने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था- 'जैसे अंतरराष्ट्रीय शहरों का राजनीतिक रंग बदल रहा है, वैसे ही मुंबई में भी सावधान रहना होगा. अगर किसी ने मुंबई पर कोई 'खान' थोपने की कोशिश की, तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.' इस बयान के बाद उद्धव सेना और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.