Dewald Brevis: साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस लगातार दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कुटाई कर रहे हैं. ब्रेविस ने दूसरे टी20 मैच में शतकीय पारी खेली थी और तीसरे मुकाबले में भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी की. ब्रेविस मैदान के चारों तरफ अपने गुरु एबी डी विलियर्स की तरह शॉट खेलते हैं और दर्शकों का मनोरंजन करते हैं.
ऐसे में फैंस उन्हें बेबी एबी के नाम से बुलाते हैं. इस खिलाड़ी ने दूसरे टी20 मैच में शतक लगाने के बाद तीसरे मुकाबले में भी कंगारू गेंदबाजों पर तरस नहीं दिखाया और ताबड़तोड़ अर्धशतक लगा दिया. ब्रेविस ने मुकाबले में 26 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. हालांकि, उनकी इस पारी की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने एक ही ओवर में 4 छक्के लगाए और 27 रन बटोरे.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में मेजबान कंगारू टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबााजी करने का फैसला किया था. इसके बाद अफ्रीका की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी और उन्होंने 49 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में ब्रेविस का बल्ला एक बार फिर से हल्ला बोला और उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाने शुरु कर दिए.
ब्रेविस ने ऐरन हार्डी के एक ओवर में 4 छक्के जड़ दिए. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हार्डी 10वें ओवर में गेंदाबजी करने के लिए आए और उनके खिलाफ पहली गेंद पर ब्रेविस को कोई रन नहीं मिला. दूसरी गेंद पर उन्होंने दो रन लिए, जबकि तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया. इसके बाद हार्डी ने एक वाइड गेंद डाली और फिर आखिरी गेंद पर भी ब्रेविस ने एक और छक्का लगाकर ओवर को समाप्त किया. इस तरह उन्होंने लगातार 4 छक्के लगाए और कुल 27 रन बटोरे.
THREE NO-LOOK SIXES IN A ROW FROM DEWALD BREVIS!@BKTtires | #PlayoftheDay | #AUSvSA pic.twitter.com/2w1BpmQR8T
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 16, 2025
ब्रेविस ने इस मुकाबले में 26 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें एक चौका और 6 छक्के शामिल रहे. इसके साथ ही वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. ब्रेविस ने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और अपने द्वारा ही बनाए गए पिछले मैच में 25 गेंदों का रिकॉर्ड तोड़ डाला.