menu-icon
India Daily

रोहित या विराट नहीं! इस खिलाड़ी की वजह से इरफान पठान को IPL की कमेंट्री से किया गया था बाहर

Irfan Pathan: भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान को आईपीएल 2025 की कमेंट्री से बाहर कर दिया गया था. ऐसे में अब उन्होंने उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है, जिसकी वजह से उन्हें कमेंट्री से हाथ धोना पड़ा था.

Irfan Pathan
Courtesy: Social Media

Irfan Pathan: आईपीएल 2025 से पहले क्रिकेट जगत में यह चर्चा जोरों पर थी कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान को उनकी कमेंट्री के कारण आईपीएल ब्रॉडकास्टिंग टीम से हटा दिया गया. पहले खबरें थीं कि इरफान की विराट कोहली और रोहित शर्मा पर की गई आलोचनात्मक टिप्पणियों के कारण यह फैसला लिया गया. 

हालांकि, अब इरफान पठान ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल की कमेंट्री के कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धोना पड़ा था. उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम न लेकर हार्दिक पांड्या को इसके पीछे का कारण बताया है.

हार्दिक पांड्या पर टिप्पणी बनी वजह

'द लल्लनटॉप' को दिए एक इंटरव्यू में इरफान ने साफ किया कि उनकी टिप्पणियां हार्दिक पांड्या को लेकर थीं, न कि कोहली या रोहित को लेकर. उन्होंने कहा कि एक कमेंटेटर के तौर पर उनका काम खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण करना है. इरफान ने बताया, "अगर मैंने 14 में से 7 मैचों में आपकी आलोचना की, तो भी मैं नरमी बरत रहा हूं. यह हमारा काम है." उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनकी टिप्पणियां कभी भी निजी नहीं थीं और वह हमेशा तथ्यों पर आधारित रहीं.

इरफान और हार्दिक के बीच कोई दुश्मनी नहीं

इरफान ने साफ किया कि उनके और हार्दिक के बीच कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. उन्होंने बताया कि वह हमेशा बड़ौदा के खिलाड़ियों का समर्थन करते आए हैं. इरफान ने कहा, "बड़ौदा के सभी खिलाड़ी, चाहे दीपक हुड्डा हों, क्रुणाल पांड्या हों या हार्दिक पांड्या, कोई भी यह नहीं कह सकता कि इरफान या यूसुफ ने उनकी मदद नहीं की."

हार्दिक के लिए पहले भी उठाई थी आवाज

इरफान ने एक पुराना किस्सा साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने 2012 में हार्दिक को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए रिकमेंड किया था. उस वक्त वीवीएस लक्ष्मण ने उनकी सलाह नहीं मानी थी. बाद में लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स पर स्वीकार किया कि हार्दिक को न चुनना उनकी गलती थी. इरफान ने कहा, "अगर तब हार्दिक को चुन लिया होता, तो वह हैदराबाद के लिए खेल रहे होते."