menu-icon
India Daily

'पाकिस्तान सबसे बर्बाद टीम है', भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पूर्व पाक हिंदू क्रिकेटर ने खुद की टीम की खोली पोल

Asia Cup 2025, Danish Kaneria: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है. एशिया कप 2025 में भी भारत के खिलाफ उन्हें बुरी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने टीम पर जमकर निशाना साधा है.

mishra
'पाकिस्तान सबसे बर्बाद टीम है', भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पूर्व पाक हिंदू क्रिकेटर ने खुद की टीम की खोली पोल
Courtesy: X

Asia Cup 2025, Danish Kaneria: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत इस समय बेहद खराब है. एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने अपनी ही टीम की जमकर आलोचना की है. उन्होंने खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन पर गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाया. 

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में सुपर फोर का बहुप्रतीक्षित मुकाबला होने वाला है और इससे पहले कनेरिया के बयान ने माहौल को और गर्म कर दिया है. उन्होंने सेलेक्टर्स पर सवाल उठाते हुए टीम की पोल खोल दी है.

पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा हाल

दानिश कनेरिया ने समाचार एजेंसी आईएएएस से बात करते हुए कहा, "पाकिस्तान की टीम वैसी नहीं खेल रही, जैसी उम्मीद की जाती है. भारत एक शीर्ष स्तर की टीम है, जबकि पाकिस्तान का प्रदर्शन उनके सामने कहीं नहीं ठहरता." कनेरिया ने पिछले मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों टीमों के बीच का अंतर साफ दिखाई देता है. 

हाथ न मिलाने का विवाद

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले मैच के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. भारतीय टीम ने परंपरागत रूप से होने वाले हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. इस पर कनेरिया ने कहा, "हाथ न मिलाने का मुद्दा बहुत बड़ा बन गया. अगर पाकिस्तान इसी तरह विवादों में उलझा रहेगा और क्रिकेट पर ध्यान नहीं देगा, तो उनकी हालत और खराब होगी." 

टीम चयन और प्रबंधन पर सवाल

कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और चयनकर्ताओं पर भी निशाना साधा. उन्होंने पूछा, "22 करोड़ लोगों की उम्मीदों का बोझ चयनकर्ताओं पर था. आपने कैसी टीम चुनी? कोचिंग की जिम्मेदारी किसे दी? आपकी रणनीति और योजना क्या थी?" 

भारत-पाकिस्तान का अगला मुकाबला

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का पहला मुकाबला रविवार को दुबई में होने जा रहा है. यह मुकाबला न केवल मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी चर्चा का विषय बना हुआ है. अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले और मई में भारत की ओर से शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है.