menu-icon
India Daily

किंग उछालने वाले हिकारू नाकामुरा को डी गुकेश ने धोया, वीडियो में देखें क्या ऐसा किया कि फैंस करने लगे सैल्यूट

अमेरिका के चेस प्लेयर हिकारू नाकामुरा ने कुछ समय पहले भारत के डी गुकेश को एक मैच में हराकर उनके किंग को भीड़ में उछाल दिया था. इसके अब गुकेश ने कुछ ऐसा किया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है.

mishra
किंग उछालने वाले हिकारू नाकामुरा को डी गुकेश ने धोया, वीडियो में देखें क्या ऐसा किया कि फैंस करने लगे सैल्यूट
Courtesy: @ChessbaseIndia (Grab From X)

नई दिल्ली: डी गुकेश ने अमेरिकी ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा को हराकर न सिर्फ जीत हासिल की, बल्कि अपने शांत और सम्मानजनक व्यवहार से दुनियाभर के फैंस का दिल जीत लिया. यह मुकाबला सेंट लुईस, अमेरिका में क्लच चेस चैंपियंस शोडाउन 2025 के रैपिड फॉर्मेट में हुआ. 

कुछ हफ्ते पहले नाकामुरा ने गुकेश को हराने के बाद उनकी किंग को दर्शकों में फेंक दिया था, जिससे विवाद खड़ा हो गया था. अब रीमैच में गुकेश ने शानदार वापसी की. हालांकि, गुकेश ने अपने अंदाज से सभी का दिल जीत लिया है.

विवाद की कैसे हुई शुरुआत?

यूएसए वर्सेज इंडिया एग्जिबिशन इवेंट में हिकारू नाकामुरा ने डी गुकेश को मात दी. जीत के बाद नाकामुरा ने गुकेश की किंग को स्टेडियम में दर्शकों की ओर उछाल दिया. इस हरकत से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. कई लोगों ने इसे असम्मानजनक बताया, जबकि कुछ ने कहा कि यह आयोजकों की सलाह पर मनोरंजन के लिए किया गया. 

नाकामुरा ने खुद कहा कि अगर वे जीतते तो किंग फेंकना पहले से प्लान था सिर्फ फैंस को खुश करने के लिए. उस हार के बाद भी गुकेश ने शांति बनाए रखी. वे चुपचाप बोर्ड पर टुकड़े वापस सेट करने लगे. उनकी यह सहजता लोगों को बहुत पसंद आई.

रीमैच में गुकेश की जीत

क्लच चेस चैंपियंस शोडाउन 2025 में दोनों खिलाड़ी फिर आमने-सामने आए. गुकेश ने मिनी-मैच को मजबूत और संयमित खेल से जीता. निर्णायक जीत राउंड 2 के पहले गेम में आई, जहां गुकेश काले मोहरों से खेल रहे थे. गहरी रणनीति वाली लड़ाई में उन्होंने नाकामुरा को हराया.

जीत के बाद गुकेश ने कोई ड्रामा नहीं किया. वे तुरंत बोर्ड साफ करके टुकड़े व्यवस्थित करने लगे. यह छोटा सा काम उनकी खेल भावना और सम्मान को दिखाता है.

फैंस ने सराहा गुकेश का व्यवहार

सोशल मीडिया पर गुकेश की तारीफों की बाढ़ आ गई. लोग कह रहे हैं कि जीत हो या हार, गुकेश हमेशा शांत रहते हैं. नाकामुरा की नाटकीय हरकत के विपरीत, गुकेश का यह व्यवहार चेस की शांत गरिमा को बढ़ाता है. कई शीर्ष खिलाड़ियों और फैंस ने इसे 'सच्ची स्पोर्ट्समैनशिप' कहा.

चेस में मनोरंजन और सम्मान का संतुलन

नाकामुरा की किंग फेंकने वाली हरकत पर बहस अभी भी चल रही है. कुछ का मानना है कि चेस को स्टेडियम स्पोर्ट जैसा रोमांचक बनाने के लिए ऐसे काम ठीक हैं. तो वहीं ज्यादातर लोग इसे खेल के सम्मान के खिलाफ मानते हैं. गुकेश का उदाहरण बताता है कि जीत को सादगी से भी यादगार बनाया जा सकता है.