नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. मौजूदा विश्व चैंपियन भारत की टीम बुधवार (29 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगी. यह मैच कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर होगा.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम 2026 टी20 विश्व कप की तैयारी को आगे बढ़ाएगी. पिछले सीजन में भारत ने बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी टीमों को हराया था.
सितंबर 2025 में यूएई में हुए एशिया कप में भी भारत ने पाकिस्तान सहित सभी प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर खिताब जीता. अब ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदान और तेज गेंदबाजी वाले विकेट नई चुनौती पेश करेंगे. टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं, जबकि उनके विकल्प नितीश रेड्डी की फिटनेस पर भी सवाल हैं.
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया सीरीज जीतकर अपनी बल्लेबाजी की ताकत दिखाई है. हालांकि, तेज गेंदबाजी में पैट कमिंस की गैरमौजूदगी और मिचेल स्टार्क के संन्यास से परेशानी बढ़ी है. जोश हेजलवुड और एडम जैंपा पर भारतीय बल्लेबाजों को रोकने की जिम्मेदारी होगी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल में होगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा. टॉस इससे आधा घंटा पहले यानी 1:15 बजे होगा.
भारत में यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. आप अपने टीवी पर विभिन्न चैनलों पर सीधा प्रसारण देख सकते हैं.
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मिलेगी. सब्सक्रिप्शन लेकर आप मोबाइल या कंप्यूटर पर बिना रुकावट के मैच का मजा ले सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट (पहले तीन मैच), जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड (पहले दो मैच), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमान, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैंपा, ग्लेन मैक्सवेल (आखिरी तीन मैच), बेन ड्वारशुइस (आखिरी दो मैच), जोश फिलिप, महली बीयर्डमैन (आखिरी तीन मैच).
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.