CSK के युवा खिलाड़ी ने परिवार के साथ की एमएस धोनी से मुलाकात, माही के लिए लिखा खास संदेश

MS Dhoni-Urvil Patel: चेन्नई के युवा खिलाड़ी उर्विल पटेल ने आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है. ऐसे में अब उन्होंने अपने परिवार के साथ एमएस धोनी के साथ मुलाकात की है और इसकी फोटो भी पटेल ने साझा की है.

Imran Khan claims
Social Media

MS Dhoni-Urvil Patel: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल ने आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा. दिल्ली के वंश बेदी के चोटिल होने के बाद उर्विल को CSK में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था. 

उर्विल ने अपने छोटे से सफर में शानदार बल्लेबाजी की और अब सोशल मीडिया पर एमएस धोनी के साथ अपने परिवार की मुलाकात की तस्वीर और एक खास संदेश साझा कर फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की और सभी को अपने खेल से प्रभावित किया है.

धोनी के साथ यादगार मुलाकात

उर्विल पटेल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा की. उन्होंने धोनी के साथ अपने परिवार की मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की और एक खास जर्सी भी दिखाई, जिस पर धोनी ने "बेस्ट विशेज उर्विल" लिखकर हस्ताक्षर किए थे. उर्विल ने लिखा, "महान नेता एमएस धोनी की कप्तानी में खेलने का मौका पाकर मैं बहुत आभारी हूं. उनके साथ बिताया हर पल, चाहे ड्रेसिंग रूम में हो या मैदान पर, शांति, नेतृत्व और विनम्रता का सबक रहा." उन्होंने यह भी कहा कि यह जर्सी उनके लिए हमेशा खास रहेगी और इसे वह फ्रेम करवाकर संभालेंगे.

परिवार के लिए खास पल

उर्विल ने अपनी पोस्ट में बताया कि उनके लिए सबसे खास बात यह थी कि उनके परिवार ने इस यादगार लम्हे को उनके साथ जिया. उन्होंने लिखा, "धोनी भाई के साथ मैदान पर खेलना और ड्रेसिंग रूम में उनके साथ समय बिताना मेरे लिए सपने जैसा था. मेरे परिवार का वहां होना इस पल को और खास बनाता है. ये वो यादें हैं, जो हम कभी नहीं भूलेंगे." उर्विल की इस भावुक पोस्ट ने फैंस का दिल छू लिया, और सोशल मीडिया पर इसे खूब पसंद किया गया.

उर्विल का शानदार प्रदर्शन

26 साल के उर्विल पटेल ने आईपीएल 2025 में अपने डेब्यू को यादगार बनाया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने पहले ही मैच में उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में 31 रन बनाए. इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने तीसरे और आखिरी मैच में उन्होंने 19 गेंदों में 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि, वह इस सीजन में सिर्फ तीन मैच खेल सके, लेकिन उनकी तेजतर्रार बल्लेबाजी ने CSK मैनेजमेंट और फैंस का ध्यान खींचा.

India Daily