menu-icon
India Daily
share--v1

Cristiano Ronaldo ने 900 गोल के साथ फुटबॉल में रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ था

Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो दुनिया के इकलौते और पहले ऐसे पुरुष फुटबॉलर बने हैं, जिन्होंने आधिकारिक मैचों में 900 गोल किए हैं. उन्होंने 5 सितंबर को नेशंस लीग में क्रोएशिया के खिलाफ करियर का 900 वां गोल किया. उनकी टीम इस मैच को 2-1 से अपने नाम करने में सफल रही.

auth-image
Bhoopendra Rai
Cristiano Ronaldo
Courtesy: Twitter

Cristiano Ronaldo: फुटबॉल जगत के लीजेंड क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने नेशंस लीग में पुर्तगाल के लिए खेलते हुए अपने करियर का 900वां गोल दागा और इतिहास रच दिया. क्लब और अपने देश के लिए खेलते हुए रोनाल्डो के करियर का यह 900 वां गोल रहा. वो इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

5 सितंबर की देर रात नेशन लीग में पुर्तगाल और क्रोएशिया के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पुर्तगाल ने क्रोएशिया को 2-1 से मात दी. इस जीत में रोनाल्डो का अहम रोल रहा, जिन्होंने 34वें मिनट में गोल दागकर टीम को मजबूत बढ़त दिलाई थी. 

900वें गोल पर क्या बोले रोनाल्डो?

अपने करियर का 900वां गोल दाने के बाद रोनाल्डो ने इस अचीवमेंट पर खुशी जाहिर की. उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा इस कीर्तिमान तक पहुंचने का वो काफी समय से इंतजार कर रहे थे. उन्हें पूरा भरोसा था कि वो इस नंबर तक पहुंच जाएंगे. ये माइलस्टोन काफी इमोशनल है.'

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल

39 साल के रोनाल्डो के अब इंटरनेशनल फुटबॉल में 131 गोल हो चुके हैं. रोनाल्ड के बाद सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी के नाम हैं, जिन्होंने अपने करियर में 859 गोल किए हैं.

इन क्लबों के लिए बरसाए गोल

रोनाल्डो का क्लब करियर भी बेहद शानदार रहा है. वो जिस भी क्लब के लिए खेले वहां गोल की बारिश की. उन्होंने रियल मैड्रिड के लिए 450, मैनचेस्टर टूनाइडेट के लिए 145, जुवेंटस के लिए 101 और अपनी मौजूदा टीम जुवेंटस के लिए 68 गोल किए हैं. वहीं 5 गोल स्पोर्टिंग लिस्बन के लिए किए हैं, जहां से रोनाल्डो के करियर की शुरुआत हुई थी. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!