Cristiano Ronaldo: फुटबॉल जगत के लीजेंड क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने नेशंस लीग में पुर्तगाल के लिए खेलते हुए अपने करियर का 900वां गोल दागा और इतिहास रच दिया. क्लब और अपने देश के लिए खेलते हुए रोनाल्डो के करियर का यह 900 वां गोल रहा. वो इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
5 सितंबर की देर रात नेशन लीग में पुर्तगाल और क्रोएशिया के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पुर्तगाल ने क्रोएशिया को 2-1 से मात दी. इस जीत में रोनाल्डो का अहम रोल रहा, जिन्होंने 34वें मिनट में गोल दागकर टीम को मजबूत बढ़त दिलाई थी.
CRISTIANO RONALDO REACHES 900 CAREER GOALS FOR CLUB AND COUNTRY 🤯🔥
— CentreGoals. (@centregoals) September 5, 2024
JUST LOOK AT WHAT IT MEANS TO HIM ♥️
pic.twitter.com/Dl08Pf9w3C
900वें गोल पर क्या बोले रोनाल्डो?
अपने करियर का 900वां गोल दाने के बाद रोनाल्डो ने इस अचीवमेंट पर खुशी जाहिर की. उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा इस कीर्तिमान तक पहुंचने का वो काफी समय से इंतजार कर रहे थे. उन्हें पूरा भरोसा था कि वो इस नंबर तक पहुंच जाएंगे. ये माइलस्टोन काफी इमोशनल है.'
I dreamed of this, and I have more dreams. Thank you all! pic.twitter.com/2SS3ZoG2Gl
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) September 5, 2024
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल
39 साल के रोनाल्डो के अब इंटरनेशनल फुटबॉल में 131 गोल हो चुके हैं. रोनाल्ड के बाद सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी के नाम हैं, जिन्होंने अपने करियर में 859 गोल किए हैं.
इन क्लबों के लिए बरसाए गोल
रोनाल्डो का क्लब करियर भी बेहद शानदार रहा है. वो जिस भी क्लब के लिए खेले वहां गोल की बारिश की. उन्होंने रियल मैड्रिड के लिए 450, मैनचेस्टर टूनाइडेट के लिए 145, जुवेंटस के लिए 101 और अपनी मौजूदा टीम जुवेंटस के लिए 68 गोल किए हैं. वहीं 5 गोल स्पोर्टिंग लिस्बन के लिए किए हैं, जहां से रोनाल्डो के करियर की शुरुआत हुई थी.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!