menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: दो दिन रहेगा मौसम का कहर! दिवाली से पहले मचेगी तबाही! IMD की बड़ी चेतावनी

Aaj Ka Mausam: भारत मौसम विभाग (IMD) ने 19 से 21 अक्टूबर 2025 तक के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे चक्रवाती सिस्टम के कारण अगले दो दिन देश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान, बिजली गिरने और झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aaj Ka Mausam
Courtesy: Social Media

Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग के मुताबिक, 19 से 21 अक्टूबर के बीच अरब सागर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम विकसित हो रहा है. इस नए सिस्टम से पूरे देश में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. इस दौरान कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, अंडमान-निकोबार और लक्ष्यद्वीप में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है. IMD ने चेताया है, 'अगले 48 घंटे दक्षिण और मध्य भारत के लिए संवेदनशील हैं, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान के हालात बन सकते हैं.'

आज नरक चतुर्दशी का मौसम कैसा रहेगा?

19 अक्टूबर, नरक चतुर्दशी के दिन उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश के आसार बेहद कम हैं. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ी राज्यों में ठंड बढ़ने की संभावना है. दिवाली तक सर्द हवाएं उत्तर भारत में दस्तक देने लगेंगी और तापमान धीरे-धीरे गिरना शुरू होगा.

उत्तर भारत में बारिश और ठंड का हाल

उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा.

  •  हिमाचल प्रदेश: कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और मंडी जिलों में बर्फ़बारी के आसार हैं.
  •  उत्तराखंड: बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम सहित ऊंचे इलाकों में तापमान लुढ़कने से सर्दी बढ़ रही है.
  •  कश्मीर: कई स्थानों पर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और न्यूनतम तापमान औसत से नीचे जा सकता है.

IMD के अनुसार, 'पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फ़बारी से मैदानों में सर्दी की दस्तक शुरू हो गई है.'

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ा, हवा हुई जहरीली

धनतेरस की शाम जलाए गए पटाखों से दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण स्तर अचानक बढ़ गया है.
रविवार को AQI 300 के पार जाने की संभावना है. फिलहाल बारिश का कोई अलर्ट नहीं, लेकिन बादलों की हलचल बनी रहेगी.

  •  न्यूनतम तापमान: 19°C
  • अधिकतम तापमान: 32°C

 IMD का कहना है, 'दिवाली पर वायु गुणवत्ता सीजन का सबसे खराब स्तर छू सकती है, लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.'

उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी ठंड, छाएगा कोहरा

उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन 21 अक्टूबर के बाद ठंड की रफ्तार बढ़ेगी. रात के समय तीव्र ओस और सुबह कोहरे की चादर देखने को मिलेगी. कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और आगरा जैसे शहरों में दिवाली के पटाखों से एक्यूआई 180 से ऊपर पहुंच चुका है. ग्रामीण इलाकों में लोग अब अलाव तापने की तैयारी करने लगे हैं.

बिहार में सुबह-शाम ठंडी हवाएं

बिहार में अगले दो दिन बारिश की संभावना नहीं है. दिन में हल्की धूप और रात में ठंडी हवाएं सर्दी का अहसास दिलाएंगी. पटना, गया, भागलपुर, किशनगंज और दरभंगा में न्यूनतम तापमान 18 से 20°C और अधिकतम तापमान 30 से 32°C रहेगा. IMD ने बताया, 'दिवाली तक बिहार में शुष्क मौसम बना रहेगा, लेकिन सर्दी धीरे-धीरे बढ़ेगी.'