menu-icon
India Daily

Rinku Singh Engagement: क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया की सगाई आज, अखिलेश यादव समेत ये सितारे होंगे शामिल

Rinku Singh Engagement: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज लखनऊ के एक 5 स्टार होटल में होगी, जिसमें दोनों परिवारों के 300 लोग शामिल होंगे. यह समारोह दोपहर एक बजे आयोजित किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Rinku Singh Engagement
Courtesy: social media

Rinku Singh Engagement: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज आज रविवार को लखनऊ के फाइव स्टार होटल 'द सेंट्रम' में सगाई करने जा रहे हैं. यह रिंग सेरेमनी दोपहर एक बजे शुरू होगी, जिसमें करीब 300 मेहमान शामिल होंगे. आयोजन को लेकर होटल में विशेष तैयारियां की गई हैं.

पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल इस समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं. कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव और सांसद इकरा हसन जैसे वीआईपी मेहमान भी शिरकत करेंगे. सभी मेहमानों को विशेष पास के जरिए एंट्री दी जाएगी, जिनमें बारकोड स्कैनिंग सिस्टम लगा है.

खास लखनवी वेज मेनू से होगा स्वागत

होटल के शेफ आशीष शाही के मुताबिक, सेरेमनी में सिर्फ वेज फूड ही परोसा जाएगा. इसमें लखनवी व्यंजनों के साथ-साथ यूरोपियन, चाइनीज और एशियन डिशेज भी शामिल हैं. गुलाब की ठंडी खीर, अचारी सिगार रोल, मलाई कोफ्ता और मंचूरियन जैसे आइटम्स खास आकर्षण होंगे. गेस्ट के स्वागत के लिए नारियल बेस्ड ड्रिंक 'कुहाड़ा' सर्व की जाएगी.

रिश्ते की शुरुआत और परिवारों की रजामंदी

जनवरी में सपा विधायक तूफानी सरोज ने रिंकू सिंह के परिवार से मुलाकात की थी. उन्होंने बताया था कि प्रिया और रिंकू एक साझा मित्र के माध्यम से मिले और एक साल से एक-दूसरे को जानते हैं. दोनों परिवारों की सहमति से यह रिश्ता तय हुआ है.

कौन हैं प्रिया सरोज?

प्रिया सरोज वाराणसी के करखियांव गांव की रहने वाली हैं और 2024 में मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा सांसद चुनी गई हैं. प्रिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कला और एमिटी यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है और वह सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी कर चुकी हैं.