Triple H: क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि एक ऐसा मंच है जहाँ खिलाड़ियों के साथ-साथ अंपायर भी अपनी अनोखी शैली से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अंपायर ने वाइड बॉल का इशारा करने के लिए ऐसा मजेदार अंदाज अपनाया कि लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. इस अंपायर ने WWE के मशहूर रेसलर ट्रिपल एच के एक्शन की नकल करके सभी को हैरान कर दिया. आइए, इस मजेदार घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं.
वीडियो में एक गेंदबाज ने इतनी खराब वाइड बॉल फेंकी कि अंपायर को इसका इशारा देना ही था. लेकिन इस अंपायर ने आम तरीके से हाथ फैलाने की बजाय कुछ ऐसा किया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. उन्होंने अपने पैरों को जिमनास्ट की तरह फैलाया और WWE स्टार ट्रिपल एच के मशहूर एक्शन को कॉपी करते हुए वाइड बॉल का सिग्नल दिया.
इस मजेदार अंपायरिंग को देखकर क्रिकेट फैंस को न्यूजीलैंड के मशहूर अंपायर बिली बोडेन की याद आ गई. बिली अपनी अनोखी अंपायरिंग शैली के लिए पूरी दुनिया में मशहूर थे. उनकी “टेढ़ी उंगली” से आउट का इशारा देना तो इतना लोकप्रिय हुआ कि क्रिकेट प्रेमी आज भी इसे याद करते हैं. बिली सिक्सर और चौके के लिए भी अपने अनोखे अंदाज में सिग्नल देते थे, जो मैदान में एक अलग ही रंग जमा देता था. चाहे तनाव भरा मैच हो या हल्का-फुल्का खेल, बिली का अंदाज हमेशा दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहता था.
🚨 RARE VIDEO 🚨
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) August 8, 2025
- A new way to give a wide feat. Triple H (WWE) 😂
- Look at the Umpire 👇🏻 pic.twitter.com/CNmemPI2od
बिली बोडेन की तरह ही यह नया अंपायर भी अपने अनोखे अंदाज से चर्चा में आ गया है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इसे “ट्रिपल एच अंपायर” कह रहा है, तो कोई इसे क्रिकेट के मैदान का सबसे मजेदार पल बता रहा है.
बिली बाउडेन ने अपने अंपायरिंग करियर में कई यादगार पल दिए. उन्होंने 2000 से 2015 तक 84 टेस्ट मैचों, 1995 से 2016 तक 200 वनडे मैचों और 2005 से 2016 तक 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की.