menu-icon
India Daily
share--v1

हिंदुस्तान की बेटी विनेश फोगाट को न्याय मिलने में अभी और देर, 11 अगस्त तक के लिए खेल कोर्ट ने टाला फैसला

Vinesh Phogat: भारत की बेटी विनेश फोगाट को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोटर्स ने फैसले को 11 अगस्त तक के लिए टाल दिया है. सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने कहा था कि भारतीय समयनुसार फैसला 9 बजे के आसपास सुनाया जाएगा. लेकिन कोर्ट ने इस फैसले को टालते हुए कहा कि हमे इस केस का फैसला सुनाने में और समय लगेगा.

auth-image
India Daily Live
Vinesh Phogat
Courtesy: Social Media

Vinesh Phogat: कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोटर्स ने विनेश फोगाट द्वारा साझा सिल्वर मेडल की अपील पर फैसला टाल दिया है. कोर्ट ने कहा कि वह 11 अगस्त तक के लिए फैसले को टाल रहा है. इस केस की सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने कहा था कि कुछ घंटों में फैसले सुना पाना मुश्किल होगा. इसके बाद ये कहा गया था कि फैसला भारतीय समयानुसार रात 9 बजे के आसपास सुनाया जाएगा. लेकिन बाद में कोर्ट ने फैसल को 11 अगस्त तक के लिए टालने का आदेश जारी किया. विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज के साथ संयुक्त रजत पुरस्कार दिए जाने की अपील की थी.

फाइनल मुकाले से कुछ घंटे पहले ही भारतीय पहलवान को डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. ओलंपिक महासंघ ने 100 ग्राम वजन बढ़ने की वजह से उन्हें फाइनल खेलने की इजाजत नहीं दी. इस खबर ने पूरे हिंदुस्तान को हिला कर रख दिया था. विनेश के साथ पूरा देश खड़ा था. भारतीय पीएम मोदी ने ट्वीट कर भारतीय ओलंपिक महासंघ से कहा था कि मामले के हर पहलुओं के समझकर कड़ा विरोध दर्ज कराएं.

खेल कोर्ट में की थी अपील

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने 3 पहलवानों को हराकर 50 kg वेट कैटेगरी के फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल से पहले हुए वेट में उनका वजन 100 ग्राम अधिक निकल था, जिसके चलते उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया. इसके बाद विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिटरेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में सिल्वर मेडल के लिए अपील की थी. अपील में सिल्वर मेडल को साझा करने की बात कही गई थी.   

नीरज चोपड़ा ने कही खास बात

जैवलीन थ्रो में भारत को सिल्वर जिताने वाले नीरज चोपड़ा ने भी विनेश को लेकर कहा- "हम सभी जानते हैं कि अगर विनेश को मेडल मिलता है तो यह वाकई बहुत अच्छा होगा. मेडल मिलने पर लोग हमें कुछ समय तक याद रखते हैं लेकिन मेडल न मिलने पर लोग हमें भूल जाते हैं. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि विनेश ने देश के लिए जो किया है उसे आप लोग कभी न भूलें."

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!