menu-icon
India Daily

IPL 2025: चेन्नई ने कोलकाता को 2 विकेट से हराकर बिगाड़ दिया खेल, प्लेऑफ से लगभग कर दिया बाहर, जानें कैसा है प्वाइंट्स टेबल

IPL 2025 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता को 2 विकेट से हरकार उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Chennai Super Kings beat Kolkata by 2 wickets CSK Vs KKR IPL 2025 Points Table
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 57वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हराकर उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका दिया है. अब कोलकाता का प्लेऑफ में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हैं. चेन्नई प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई थी. इस मैच में टॉस जीतकर कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे. इस लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.4 ओवर में हासिल किया. 

कोलकाता की ओर से अंजिक्य रहाणे ने 48 रन बनाए.  उनके अलावा रसेल ने 38, मनीष पांडे ने 36 और नरेन ने 26 रन बनाए. वहीं, चेन्नई की ओर से सबसे अधिक रन ब्रेविस ने 52 रन बनाए. उनके अलावा शिवम दुबे ने 45 रन बनाए और उर्विल पटेल ने 31 रन बनाए. 

चेन्नई की कोलकाता पर जीत के बाद कैसा है प्वाइंट्स टेबल

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस नंबर वन पर है. उसके 16 अंक है. नंबर दो पर आरसीबी है. आरसीबी के भी 16 अंक है. लेकिन गुजरात का नेट रन रेट आरसीबी से बेहतर है इसलिए वह नंबर वन पर है. नंबर 3 पर पंजाब किंग्स है. पंजाब किंग्स के 15 अंक है. नंबर चार पर मुंबई इंडियंस है. मुंबई इंडियंस के 14 अंक है. दिल्ली कैपिटल्स 13 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है. नंबर 6 पर कोलकाता है. लेकिन उसके 12 मैचों में 11 अंक है. नंबर 7 पर लखनऊ सुपर जॉयंट्स है.  लखनऊ के 10 मैचों में 10 अंक है. 

चेन्नई ने कोलकाता को हराकर उसकी मुश्किलें बढ़ा दी है. आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में नंबर 8 पर सनराइजर्स हैदराबाद है. उसके 7 अंक है. नंबर 9 पर राजस्थान है और 10 पर चेन्नई है. चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद पहले ही आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो चुके हैं. 

Topics