menu-icon
India Daily

Champions Trophy 2025: गिल या जायसवाल, कौन होगा रोहित का जोड़ीदार? DK ने दिया ये जवाब

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक मानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी तक रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करेंगे. इस टूर्नामेंट तक यशस्वी जायसवाल के पास बैकअप ओपनर बनने का शानदार मौका है. वे फ्यूचर में रोहित के साथ भी ओपनिंग करते दिख सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Dinesh Karthik
Courtesy: Twitter

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चर्चा तेज है. हालांकि अब तक यह क्लियर नहीं हुआ है कि भारतीय टीम यह टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा के जोड़ीदार को लेकर अपनी राय दी है. डीके ने बताया कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से कौन सा खिलाड़ी हिटमैन के साथ ओपनिंग करेगा और कौन बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में जगह बरकरार रख सकता है.

दरअसल, क्रिकबज के शो पर जब कार्तिक से पूछा गया कि क्या जायसवाल रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे, तो उन्होंने कहा '22 वर्षीय जायसवाल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी तक भारत के लिए "बैकअप ओपनर" बने रहेंगे, रोहित के साथ शुभमन गिल कप्तान ओपनिंग करना जारी रख सकते हैं.

बैकअप ओपनर बनने का शानदार मौका

दिनेश कार्तिक ने अपने जवाब में कहा "हां, जायसवाल के पास बैकअप ओपनर बनने का शानदार मौका है और अगर शुभमन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें जल्द ही मौका मिलेगा और भारत के पास एक बहुत ही मजबूत मध्यक्रम भी है.

गिल-रोहित ही करेंगे ओपनिंग

दिनेश कार्तिक ने कहा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम तीन और मैच खेलने जा रही है. जो फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित और शुभमन ओपनिंग करेंगे.

गिल की जगह छीन सकते हैं जायसवाल

दरअसल, टीम इंडिया ने पिछले साल की शुरुआत से ही 50 ओवर के अंतरराष्ट्रीय मैचों में रोहित के साथ शीर्ष पर रहने के लिए 24 वर्षीय गिल पर भरोसा किया है. गिल अब तक 47 वनडे मैच खेल चुके हैं. उनका हालिया प्रदर्शन उतार चढ़ाव वाला रहा. खराब फॉर्म को लेकर वो ट्रोल भी किए गए थे. वहीं टी20 और टेस्ट में धमाका करने वाले जायसवाल को लेकर उम्मीद की जा रही है कि अब वो गिल से ओपनिंग की जगह छीन सकते हैं.

कब है चैंपियंस ट्रॉफी 2025

टीम इंडिया ने हाल में श्रीलंका में तीन मैचों की सीरीज थी, जहां उसे 2-0 से हार मिली थी. अब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तैयारी कर रही है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा.