menu-icon
India Daily

गाजियाबाद में यश दयाल के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज, लड़की ने लगाए गंभीर आरोप

युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पांच साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से यश दयाल के संपर्क में आई थी. दोनों के बीच बातचीत धीरे-धीरे बढ़ी और यश ने कथित तौर पर शादी का वादा करके युवती का भरोसा जीता. पीड़िता का दावा है कि यश ने उसे अपने परिवार से भावी बहू के रूप में मिलवाया, जिससे वह उनके इरादों पर पूरी तरह विश्वास करने लगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Yash Dayal
Courtesy: Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है. इंदिरापुरम की एक युवती ने क्रिकेटर पर शादी का वादा करके शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है. इस मामले ने खेल जगत में हलचल मचा दी है.

युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पांच साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से यश दयाल के संपर्क में आई थी. दोनों के बीच बातचीत धीरे-धीरे बढ़ी और यश ने कथित तौर पर शादी का वादा करके युवती का भरोसा जीता. पीड़िता का दावा है कि यश ने उसे अपने परिवार से भावी बहू के रूप में मिलवाया, जिससे वह उनके इरादों पर पूरी तरह विश्वास करने लगी. हालांकि, बाद में यश ने न केवल अपने वादे से मुकर गए, बल्कि युवती का भावनात्मक और शारीरिक शोषण भी किया.

लड़की ने लगाए गंभीर आरोप

युवती ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि जब उसने यश दयाल से उनके कथित धोखे के बारे में सवाल किया, तो उसे शारीरिक हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. इसके अलावा, यश ने उसे आर्थिक रूप से भी अपने ऊपर निर्भर कर दिया, जिससे उसकी स्थिति और कमजोर हो गई. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत 21 जून 2025 को मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज की थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और यश दयाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले की गहन जांच की जा रही है. यश दयाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, अभी तक क्रिकेटर की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं.