Bhuvneshwar Kumar: उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 में भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें ‘स्विंग कुमार’ कहा जाता है. शुक्रवार, 22 अगस्त को गौर गोरखपुर लायंस के खिलाफ लखनऊ फाल्कन्स के लिए खेलते हुए भुवी ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. उनकी स्विंग गेंदबाजी ने बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए.
लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद से बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया. खासकर गोरखपुर लायंस के सलामी बल्लेबाज आर्यन ज्यूयाल उनकी स्विंग गेंदों के सामने असहज नजर आए. भुवी ने अपनी गेंदों को बाहर और अंदर दोनों तरफ स्विंग कराकर बल्लेबाजों को खूब छकाया.
भुवनेश्वर की गेंदबाजी का जादू इस बात से समझा जा सकता है कि उनकी गेंदों पर बल्लेबाजों को न तो रन बनाने का मौका मिला और न ही कोई बड़ा शॉट खेलने की हिम्मत हुई. उनकी सटीक लाइन और लेंथ के साथ स्विंग ने बल्लेबाजों को बांधे रखा. हालांकि, वह विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन उनकी गेंदबाजी ने लखनऊ फाल्कन्स को शुरुआती दबाव बनाने में मदद की.
भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी के बावजूद लखनऊ फाल्कन्स 182 रनों के लक्ष्य को डिफेंड नहीं कर सकी. गौर गोरखपुर लायंस के युवा बल्लेबाज सिद्धार्थ यादव ने 45 गेंदों में नाबाद 88 रनों की तूफानी पारी खेली. आखिरी ओवर में 22 रनों की जरूरत थी, और सिद्धार्थ ने तीन छक्के और एक चौका जड़कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी. भुवी की मेहनत पर इस पारी ने पानी फेर दिया.
𝘼 𝙈𝙖𝙨𝙩𝙚𝙧𝙘𝙡𝙖𝙨𝙨 𝙞𝙣 𝙎𝙬𝙞𝙣𝙜 from the King himself. Bhuvneshwar Kumar shows us how the magic happens.
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 22, 2025
Watch live on @SonyLIV and @SonySportsNetwk. #UPT20League #ANAXUPT20League #KhiladiYahanBantaHai #LFvsGGL pic.twitter.com/ncuDXEgY4E
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 17 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार का अनुभव किसी से छिपा नहीं है. लेकिन भारतीय टी20 और वनडे टीम में उनकी वापसी की कोई उम्मीद नजर नहीं आती. उन्होंने आखिरी वनडे 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और आखिरी टी20I 2018 में उसी टीम के खिलाफ खेला था. वर्तमान में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और हर्षित राणा जैसे गेंदबाज भारतीय टी20 टीम का हिस्सा हैं, जो एशिया कप 2025 के लिए चुने गए हैं.