Asia Cup 2025: हांगकांग ने 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए अपनी 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह टूर्नामेंट में उनकी पांचवीं भागीदारी होगी, इससे पहले वे 2004, 2008, 2018 और 2022 में हिस्सा ले चुके हैं. टीम की कमान यासिम मुर्तजा को सौंपी गई है, जबकि बाबर हयात उप-कप्तान होंगे.
हांगकांग की टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण देखने को मिला है. टीम में यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, निजाकत खान, अंशुमन राठ, ऐजाज खान, एहसान खान, किंचित शाह, आयुष शुक्ला और हारून अरशद जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं. बाबर हयात का नाम खास है क्योंकि वे टी20 एशिया कप में शतक लगाने वाले केवल दो बल्लेबाजों में से एक हैं. दूसरा नाम भारत के विराट कोहली का है.
मुख्य कोच कौशल सिल्वा ने टीम के जोश और इरादे को साफ करते हुए कहा, "हर खिलाड़ी को अपनी जगह साबित करनी होगी. हम यहां सिर्फ हिस्सा लेने नहीं आए बल्कि मुकाबला करने, जीतने और इस अनुभव का आनंद लेने आए हैं."
एशिया कप से पहले हांगकांग की टीम 24 अगस्त से यूएई में एक तैयारी शिविर में हिस्सा लेगी. कोच कौशल सिल्वा की देखरेख में खिलाड़ी अभ्यास मैचों और कठिन प्रशिक्षण सत्रों में भाग लेंगे. इस शिविर का मकसद खिलाड़ियों का आकलन करना और टीम के बीच तालमेल को मजबूत करना है. यह तैयारी हांगकांग को टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगी.
Hong Kong, China have named a strong squad for the #ACCMensAsiaCup2025 🇭🇰
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 22, 2025
Yasim Murtaza will take on his first major assignment as skipper, with the experience of Rath, Nizakat, Babar, Aizaz and Ehsan forming the core around him. #ACC pic.twitter.com/0F2ibNJ1p2
हांगकांग को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उनका पहला मुकाबला 9 सितंबर को अबू धाबी में अफगानिस्तान से होगा. इसके बाद 11 सितंबर को वे बांग्लादेश से भिड़ेंगे. ग्रुप चरण का उनका आखिरी मैच 15 सितंबर को दुबई में श्रीलंका के खिलाफ होगा. ये सभी टीमें मजबूत हैं लेकिन हांगकांग की टीम आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी.
यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, शाहिद वसीफ, निजाकत खान, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन राठ, एहसान खान, काल्हन चालू, आयुष शुक्ला, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, अनस खान, हारून अरशद, अली हसन, मोहम्मद गजानफर, मोहम्मद वहीद.