IPL 2025 Sunpended for one week: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को तत्काल प्रभाव से एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया है. हालांकि, BCCI ने यह भी स्पष्ट किया है कि टूर्नामेंट जल्द ही फिर से शुरू होगा, और नया शेड्यूल व स्थान जल्द ही घोषित किए जाएंगे. यह फैसला 8 मई की रात को तनाव बढ़ने के बाद लिया गया, जब धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मैच बीच में ही रद्द करना पड़ा.
8 मई की रात को पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और हवाई हमलों के बाद जम्मू, उधमपुर और पठानकोट में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया. इस वजह से धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में PBKS और DC के बीच चल रहा IPL मैच 10.1 ओवर के बाद रोकना पड़ा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए BCCI ने शुक्रवार, 9 मई को टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए निलंबित करने का ऐलान किया.
BCCI ने यह निर्णय IPL गवर्निंग काउंसिल, जिसमें सचिव देवजीत सैकिया और चेयरमैन अरुण धूमल शामिल हैं, की बैठक के बाद लिया. इस दौरान सभी प्रमुख हितधारकों, जैसे फ्रेंचाइजी मालिकों, प्रायोजकों, ब्रॉडकास्टर्स और प्रशंसकों की राय ली गई. ज्यादातर फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों की चिंताओं और सुरक्षा को लेकर निलंबन का समर्थन किया. BCCI ने कहा, "हमारी सेना की ताकत और तैयारी पर हमें पूरा भरोसा है, लेकिन सभी हितधारकों के हित में यह फैसला लेना जरूरी था. इस महत्वपूर्ण समय में BCCI देश के साथ मजबूती से खड़ा है."
BCCI ने अपने बयान में भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी और समर्पण की सराहना की. बोर्ड ने कहा, "हम ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारी सेना के साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं, जो हाल के आतंकी हमले और पाकिस्तान की सेना की अनुचित आक्रामकता का जवाब दे रही है." यह बयान 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर को संदर्भित करता है, जिसके तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए.