IPL 2025 suspended: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 को फिलहाल स्थगित करने का कड़ा फैसला लिया है. खबर है कि आईपीएल के बाकी बचे हुए मैच सितंबर महीने में कराये जा सकते हैं.
सुरक्षा चिंताओं को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया, जिसके बाद गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला मैच भी रद्द कर दिया गया. धर्मशाला स्टेडियम में 11वें ओवर में अचानक खराब लाइट के चलते मैच को रोक दिया गया. बाद में खबर आई की स्टेडियम में ब्लैक आउट के चलते खेल ो रोका गया था. जिसे बाद में रद्द कर दिया गया.
रद्द हुआ रोमांचक मुकाबला
पंजाब किंग्स इस मैच में शानदार फॉर्म में थी और प्लेऑफ में जगह बनाने की दहलीज पर थी. सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 10.1 ओवर में 122/1 का स्कोर बना लिया था. हालांकि, सुरक्षा कारणों से मैच को बीच में ही रोकना पड़ा. आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस रद्दीकरण के बाद अंक तालिका में कोई बदलाव नहीं किया गया.
अंक तालिका का मौजूदा हाल
वर्तमान में गुजरात टाइटन्स 11 मैचों में 16 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, लेकिन उनका नेट रन रेट कम है. पंजाब किंग्स 11 मैचों में सात जीत के साथ तीसरे और मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स छह जीत के साथ पांचवें स्थान पर बनी हुई है.
अंक तालिका इस प्रकार है.
भारत-पाक तनाव का असर
पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इन घटनाओं ने इलाके में सुरक्षा स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया. विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ती असुरक्षा के बीच चिंता जताई है. पीटीआई के मुताबिक, कई फ्रैंचाइजी सूत्रों ने बताया कि विदेशी खिलाड़ी जल्द ही अपने देश लौटने की योजना बना रहे हैं. इस बीच, पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को भी यूएई ट्रांसफर कर दिया गया है.
आईपीएल का भविष्य अनिश्चित
आईपीएल 2025 में अभी 12 लीग मैच और चार नॉकआउट मुकाबले बाकी हैं. बीसीसीआई स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहा है, लेकिन टूर्नामेंट का भविष्य भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने पर निर्भर करता है.