Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में अपने नियमों में बदलाव कर सुर्खियां बटोरी हैं और इस बार यह बदलाव स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए किया गया है. जहां एक तरफ रोहित शर्मा, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित होना पड़ा, वहीं कोहली को विशेष छूट दी गई.
BCCI ने हाल ही में बेंगलुरु में भारतीय खिलाड़ियों के लिए फिटनेस कैंप का आयोजन किया था. इस कैंप में योयो और ब्रोंको जैसे टेस्ट आयोजित किए गए, जिनमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. लेकिन विराट कोहली को इस कैंप में शामिल होने की जरूरत नहीं पड़ी. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने कोहली का फिटनेस टेस्ट लंदन में ही आयोजित किया.
यह भारतीय क्रिकेट में संभवतः पहला मौका है जब किसी खिलाड़ी को इतनी विशेष सुविधा दी गई हो. कोहली, जो लंदन में रह रहे हैं, वहां से अपनी वनडे क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में उनकी लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के बाहर ट्रेनिंग की तस्वीरें भी सामने आई थीं.
विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब वह केवल वनडे प्रारूप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. उनकी फिटनेस और अनुभव को देखते हुए BCCI ने उनके लिए नियमों में ढील दी. लंदन में हुए फिटनेस टेस्ट में कोहली ने सभी मानकों को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिससे यह साफ हो गया कि वह आगामी सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
इसके अलावा बेंगलुरु में हुए कैंप में शामिल अन्य खिलाड़ियों ने भी अपने टेस्ट पास किए. खास तौर पर शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सबकी नजर थी क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत के प्रमुख स्तंभ हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर 2025 में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में विराट कोहली का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. कोहली ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है और लंदन में उनकी तैयारियां जोरों पर हैं.