menu-icon
India Daily

ENG vs SA: रयान रिकेल्टन ने दिखाई 'चीते जैसी फुर्ती', वीडियो में देखें कैसे डाइव लगाकर एक हाथ से लपका हैरान करने वाला कैच

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच हेडिंग्ले में खेला गया. इस मुकाबले में अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने गजब की फुर्ती दिखाई और उन्होंने एक हैरान करने वाला कैच लपक लिया.

Ryan Rickelton
Courtesy: Social Media

ENG vs SA: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर रयान रिकेल्टन ने अपनी चुस्ती से सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने जो रूट का एक ऐसा कैच लपका, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

मैच में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने जल्द ही अपना पहला विकेट गंवा दिया, जब बेन डकेट सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर आए जो रूट ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से फैंस को प्रभावित किया. उनकी कवर ड्राइव देखकर लगा कि वह बड़ा स्कोर बनाएंगे लेकिन रयान रिकेल्टन ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया.

रयान रिकेल्टन की फुर्ती ने जो रूट की पारी का किया अंत

आठवें ओवर में लुंगी एनगिडी की गेंद पर रूट ने शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर की ओर गई. रिकेल्टन ने बिना देर किए हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से गेंद को पकड़ने की कोशिश की. गेंद उनके हाथ से छिटक गई, लेकिन उनकी फुर्ती ने सभी को चौंका दिया. दूसरी कोशिश में उन्होंने गेंद को मजबूती से पकड़ लिया और रूट को 14 रन पर पवेलियन भेज दिया. यह कैच इतना शानदार था कि स्टेडियम में मौजूद दर्शक और सोशल मीडिया पर फैंस इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

इंग्लैंड की पारी ढह गई

इंग्लैंड की टीम इस मैच में दबाव में नजर आई. रूट के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका. जेमी स्मिथ ने 54 रनों की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. पूरी टीम 24.3 ओवर में सिर्फ 131 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि वियान मुल्डर ने 3 विकेट झटके. लुंगी एनगिडी और नंद्रे बर्गर ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया.

साउथ अफ्रीका की आसान जीत

131 रनों का छोटा लक्ष्य साउथ अफ्रीका के लिए आसान साबित हुआ. उनकी टीम ने बिना किसी परेशानी के 20.5 ओवर में 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.