menu-icon
India Daily

'भारत सरकार की पॉलिसी के कारण खेलना....', IND vs PAK मैच को लेकर हो रहे बवाल पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सोशल मीडिया पर बहिष्कार की मांग उठ रही है, लेकिन बीसीसीआई ने साफ किया है कि यह मैच भारत सरकार की नीति और अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत खेलना अनिवार्य है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
salman ali - surya kumar yadav
Courtesy: social media

Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सिर्फ क्रिकेट का खेल नहीं, बल्कि राजनीति, भावनाओं और रिश्तों की जटिल परछाइयों से भी जुड़ा होता है. 14 सितंबर को होने वाले एशिया कप के इस मैच से पहले बहस तेज है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी, ऐसे में सुरक्षा, सियासत और संवेदनशीलता सब एक साथ चर्चा का हिस्सा बन गए हैं.

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि भारत सरकार की नीति के अनुसार, बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेलना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि भारत इस मैच से पीछे नहीं हट सकता. सैकिया ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय टीम जीत के लिए पूरी ताकत झोंकेगी और यह मैच पिछले अप्रिय घटनाक्रमों का करारा जवाब होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि भले ही दोनों देशों के रिश्ते अच्छे नहीं हैं, लेकिन भारत की भागीदारी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं से बंधी हुई है.

पूर्व खेल मंत्री का बयान

पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब एसीसी या आईसीसी टूर्नामेंट होते हैं तो सदस्य देशों के लिए मुकाबले खेलना अनिवार्य होता है. अगर कोई टीम मैच खेलने से मना करती है, तो अंक दूसरी टीम को मिल जाते हैं और टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी रहता है. ठाकुर ने यह भी दोहराया कि भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलता और जब तक पाकिस्तान आतंकवाद बंद नहीं करता, यह नीति जारी रहेगी.

विपक्ष और जनता का विरोध

मैच को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कई जगह पुतले जलाए गए और सोशल मीडिया पर बहिष्कार की मांग तेज हो गई है. विरोधियों का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ आतंकी घटनाओं के बावजूद टीम इंडिया को खेलने भेजना सरकार का गलत फैसला है. हालांकि, सरकार और बीसीसीआई का रुख साफ है कि अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करना अनिवार्य है.

हेड-टू-हेड आंकड़े

भारत और पाकिस्तान का टी20 में अब तक 13 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारत ने 9 और पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं, जबकि 1 मैच टाई रहा था. खास बात यह है कि 2007 में डरबन में खेले गए टाई मैच को भारत ने बॉल आउट में जीता था.

वहीं, एशिया कप टी20 मुकाबलों में भारत ने 2 और पाकिस्तान ने 1 मैच जीता है. दुबई में खेले गए तीन मुकाबलों में पाकिस्तान ने 2 और भारत ने 1 जीत दर्ज की है. इन आंकड़ों से साफ है कि रविवार का यह मैच सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों ही नहीं, बल्कि पूरे उपमहाद्वीप की निगाहों का केंद्र बनने वाला है.